900 डेलीगेट्स चुनेंगे बिजली बोर्ड यूनियन का नया सरदार, पालमपुर में 25 को महासम्मेलन

By: Nov 22nd, 2022 3:43 pm

विशेष संवाददाता—शिमला

शिमला। प्रदेश भर से करीब 900 डेलीगेट बिजली बोर्ड राज्यकारिणी का फैसला करेंगे। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष समेत अन्य पदों का फैसला होगा। बोर्ड की नई कार्यकारिणी के लिए चुनाव प्रक्रिया 25 नवंबर से शुरू होगी। पालमपुर में होने जा रहे राज्य सम्मेलन के दूसरे सत्र में यूनियन का चुनाव आयोजित होने जा रहा है।

सम्मेलन के पहले सत्र में कर्मचारी बोर्ड के निजीकरण के प्रयास और कर्मचारियों की घटती संख्या पर मंथन करेंगे। बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन के महासचिव हीरा लाल वर्मा ने बताया कि यह राज्यस्तरीय सम्मेलन ऐसे समय मे हो रहा है जब बिजली बोर्ड के ऊपर इसके निजीकरण का खतरा मंडरा रहा है। वहीं, इसकी वित्तीय स्थिति पिछले कुछ महीनों से बुरी तरह से चरमराने से कर्मचारियों को अभी तक संशोधित वेतनमान की बकाया राशि का भुगतान नहीं हो पाया है। इसके अतिरिक्त बोर्ड में लगातार घटती कर्मचारियों की संख्या जैसे मुद्दें सम्मेलन में चर्चा के विषय रहेंगे।