52.30 लाख का गबन करने पर आरोपी सलाखों के पीछे

By: Nov 28th, 2022 12:02 am

निजी संवाददाता—तलवाड़ा

गांव भटेड़ की दी भटेड़ सहकारी वहुमंतबी सभा लिमिटेड के पुर्व मे रहे सभा के सचिव अजय कुमार पुत्र गुरुप्रसाद निवासी गांव व डाकघर भटेड़ तहसील मुकेरियां जिला होशियारपुर को 52.30 लाख का कथित तौर पर गबन करने को लेकर के थाना तलवाड़ा पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया है। एएसआई हरजीत सिंह ने बताया कि एसएसपी होशियारपुर सरताज सिह चाहल से प्राप्त दिशा-निर्देश के चलते 21जुलाई 22 को धारा 409 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। आरोपी पिछले चार माह से फरार चल रहा था।

बता दे कि इस सभा के पुर्व सचिव अजय कुमार पुत्र गुरुप्रसाद वासी गांव व डाकघर भटेड़ ने बतौर सचिव सहकारी सभा दिनांक पांच अक्तुबर 2016 से 15 अप्रैल 2020 तक कार्य किया गया था। उसने अपने इस कार्यकाल के दौरान सभा की 52.30 लाख रुपए की फिक्स डिपाजिट की राशि जो सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक ब्रांच तलवाड़ा में से निकालकर सभा के रिकॉर्ड में न दर्ज करके इस राशि को अपने निजी कार्यों के लिए उपयोग करके इस सहकारी सभा में गबन कर दिया गया है। इस 52.30 लाख रुपए की गवन राशि के लिए पूर्व सचिव अजय कुमार पुत्र गुरुप्रसाद को इस मामले में दोषी ठहराया गया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App