विश्वकप में अब एक और बड़ा उलटफेर, चार बार की चैंपियन जर्मनी को जापान ने दी पटकनी

By: Nov 24th, 2022 12:08 am

एजेंसियां-दोहा

फुटबॉल विश्व कप 2022 में बुधवार को एक और बड़ा उलटफेर हुआ है। जापान ने फीफा विश्व कप 2022 में अपने ग्रुप ओपनर मैच में जर्मनी को हराया है। जर्मनी और जापान के बीच बड़ा ही रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। जापान ने जर्मनी को 2-1 से हराया है। गौरलतब है कि जर्मनी ने चार बार फुटबॉल वल्र्ड कप का खिताब अपने नाम किया है। जर्मनी ने यह खिताब 1934, 1938, 1982, 2006 खिताब जीता था। फीफा की रैंकिंग की बात करें तो जर्मनी 11वें नंबर पर है तो वहीं, जापान की टीम 24वें नंबर पर है। मैच का पहला गोल जर्मनी की ओर से इल्के गुंडोगन ने दागा। हालांकि जापान ने वापसी करते हुए 75वें मिनट में गोल दाग दिया। जापान के रित्सु दोन ने यह गोल दागा था। इसके बाद जापान के लिए तकुमा असानो ने विनिंग गोल दागा। इससे पहले सऊदी अरब ने मंगलवार को यहां लियोनेल मेसी की अगवाई वाली अर्जेंटीना की टीम को 2-1 से हराकर विश्वकप का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए दुनिया भर के फुटबॉल प्रेमियों को हतप्रभ कर दिया था।

मेसी की टीम को शुरू में ही हार मिलने से इस स्टार स्ट्राइकर की पहली बार विश्व चैंपियन बनने की उम्मीदों को भी करारा झटका लगा। जर्मनी के खिलाडिय़ों ने फुटबॉल विश्व कप में टीम के पहले मैच से पूर्व तस्वीर खींचे जाने के दौरान अपने चेहरे ढक लिए जो मेजबान देश कतर में भेदभाव का विरोध करने के लिए आर्मबैंड (बांह पर पट्टी बांधना) पहनने की योजना पर फीफा के कड़े रुख की निंदा का तरीका है। जापान के खिलाफ बुधवार के मैच से पहले टीम पारंपरिक तरीके से खड़ी हुई लेकिन सभी 11 खिलाडिय़ों ने अपने दाहिने हाथ से अपना मुंह ढक लिया। ऐसा लगता है कि यह जर्मनी सहित सात यूरोपीय संघों को फीफा की चेतावनी पर प्रतिक्रिया थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App