35 हजार रिश्वत मांगने पर सहायक फील्ड अधिकारी गिरफ्तार

By: Nov 29th, 2022 12:02 am

निजी संवाददाता—जालंधर

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने शनिवार को अपने भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के दौरान मार्कफेड के सहायक फील्ड अधिकारी गुरलाल सिंह को एसबीएस नगर के बंगा में ब्रांच मैनेजर के पद पर तैनात को 35,000 रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। विजिलेंस ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी अधिकारी को मुख्यमंत्री की भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन पर दर्ज एक ऑनलाइन शिकायत की जांच के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिक विवरण देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि गांव हाकिमपुर, बंगा के शिकायतकर्ता राजीव कुमार ने बताया कि वह अनाज मंडी बंगा में कमीशन एजेंट है और मार्कफेड का उक्त अधिकारी पिछले सीजन उनकी दुकान से 52,000 धान की बोरियां खरीदने के एवज में एक रुपये प्रति बोरा रिश्वत मांग रहा था। शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो को आगे बताया कि सौदा 35,000 रुपए में तय हुआ था, लेकिन वह रिश्वत नहीं देना चाहता था। प्रवक्ता ने बताया कि विजिलेंस ने शिकायत में लगाए गए आरोपों की जांच की है और उपरोक्त मार्कफेड अधिकारी को रिश्वत की मांग करने का दोषी पाते हुए उसके खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है। इस संबंध में विजिलेंस ने जालंधर थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा सात के तहत मामला दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में आगे की जांच चल रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App