AUS vs ENG 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 72 रन से हराया, सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त

सिडनी। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को 72 रनों से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया के 280 रन के जवाब में इंग्लैंड की टीम 38.5 ओवरों में 208 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से विजयी बढ़त भी बना ली। कंगारूओं ने इंग्लैंड के खिलाफ हिसाब भी चुकता कर दिया, हाल में मेहमानों के हाथों उसे टी-20 सीरीज में 0-2 से हार मिली थी।
लक्ष्य का पीछा करन उतरी इंग्लैंड की शुरूआत खराब रही और 34 रन के कुल स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते जेसन रॉय (0), डेविड मलान (0) और फिलिप सॉल्ट (23) आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद सैम बिलिंग्स और जेम्स विंस ने मिलकर पारी को संभाला औऱ चौथे विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी की। बिलिंग्स ने 80 गेंदों में तीन चौकों औऱ दो छक्कों की मदद से 71 रन की पारी खेली। वहीं विंस ने 72गेंदों में 60 रन बनाए, जिसमें उन्होंने तीन चौके और दो छक्के जड़े। इंग्लिश टीम के छह बल्लेबाज दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जाम्पा और मिचेल स्टार्क ने चार-चार विकेट और जोश हेजलवुड ने दो विकेट चटकाए।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 280 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए टॉप स्कोरर रहे स्टीव स्मिथ, जिन्होंने 114 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की बदौलत 94 रनों की पारी खेली। इसके अलावा मार्नस लाबुशेन ने 55 गेंदों में 58 रन, वहीं मिचेल मार्श ने 59 गेंदों में 50 रन बनाए।