मतगणना केंद्रों पर होंगे सुरक्षा के व्यापक प्रबंध

ऊना। जिला ऊना में विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना 8 दिसम्बर को की जाएगी। मतगणना के लिए किए जाने वाले सुरक्षा प्रबंधो के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राघव शर्मा ने जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों, जिला पुलिस, केंद्रीय सशस्त्र बल सहित निर्वाचन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक कर मतगणना के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मतगणना केंद्रों पर मतगणना वाले दिन सुरक्षा के व्यापक प्रबंध होंगे। राघव शर्मा ने बताया कि हरोली, ऊना व कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना राजकीय महाविद्यालय ऊना में की जाएगी।

जबकि चिंतपूर्णी विस क्षेत्र की महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय अंब तथा गगरेट विधानसभा क्षेत्र की डा. बीआर अंबेडकर राजकीय बहुतकनीकी संस्थान अंबोटा में की जाएगी। राघव शर्मा ने बताया कि मतगणना प्रात: 8 बजे से आरंभ होगी। राघव शर्मा ने बताया कि मतगणना केंद्र पर बिना पहचान पत्र अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने बताया कि गाडिय़ों को भी अंदर ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध होगा। इसके अलावा मतगणना वाले स्थान पर किसी भी व्यक्ति को अपना मोबाईल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने बताया कि मोबाईल जमा करवाने के लिए अलग से व्यवस्था होगी। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण धीमान, एसडीएम हरोली विकास शर्मा, एसडीएम ऊना डा. निधि पटेल, एसडीएम गगरेट सोमिल गौतम, एसडीएम अंब डा. मदन कुमार, एसडीएम बंगाणा योगराज धीमान सहित निर्वाचन विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।