71 हजार युवाओं की फीस नहीं हुई जमा, कर्मचारी चयन आयोग ने मांगा प्रमाण, वरना रद्द होंगे आवेदन

By: Nov 24th, 2022 10:56 pm

मंगलेश कुमार-हमीरपुर

कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने हाल ही में 79 पोस्ट कोड के 1659 पदों के प्रदेश के युवाओं से पांच नवंबर तक आवेदन मांगें थे। आयोग को 1659 पदों के लिए दो लाख 68 हजार 833 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से एक लाख 97 हजार 140 आवेदन आयोग को जहां रसीव हुए हैं। वहीं 71 हजार 693 आवेदनों की फीस चयन आयोग को प्राप्त नहीं हुई है। इन युवाओं को अपनी फीस संबंधी प्रमाण चयन आयोग को देना होगा, नहीं तो उनके आवेदन रद्द हो सकते हैं। चयन आयोग को सबसे ज्यादा आवेदन कंडक्टर (पोस्ट कोड 1031) के लिए प्राप्त हुए हैं। कंडक्टर के 360 पदों के लिए 54 हजार 079 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इनमें से 5070 आवेदनों का आयोग को फीस संबंधी कोई प्रमाण नहीं मिला पाया है। इसके अलावा पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर (पोस्ट कोड 1087) के 28 पदों के लिए 37, 889 अभ्यर्थियों ने आवेदन प्राप्त किया है।

इनमें से 4593 अभ्यर्थियों की आयोग को कोई भी फीस प्राप्त नहीं हुई है। जेबीटी (पोस्ट कोड 1075) के 467 पदों के लिए 20053 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इनमें से 2889 अभ्यर्थियों के आवेदन लटके हुए हैं। इसी तरह असिस्टेंट मैनेजर (मकैनिक) (पोस्ट कोड 1012) में दो पदों के लिए 2309 आवेदन, असिस्टेंट मैनेजर (सिविल) (पोस्ट कोड 1013) के दो पदों के लिए 2705 आवेदन और असिस्टेंट मैनेजर (इलेक्ट्रिकल) (पोस्ट कोड 1014) के एक पद के लिए 1211 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि चयन आयोग के एक, दो व तीन-तीन पदों के लिए भी आयोग के पास हजारों में आवेदन प्राप्त हुए हैं। हर कोई इसी उम्मीद में आवेदन कर रहा है कि अब नहीं तो अब उनका नंबर आएगा। एचडीएम


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App