वित्त विभाग नए पे-स्केल पर लेगा फैसला, आचार संहिता के बाद इन कर्मियों को मिल सकती है राहत

By: Nov 16th, 2022 12:06 am

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

जिला परिषद कर्मचारियों को नए पे-स्केल कब से दिया जाएगा। इस पर वित्त विभाग की ओर से फैसला किया जाएगा। अन्य विभागों के कर्मचारियों की तरह इन्हें 1-1-2016 से नए पे स्केल दिया जाएगा या फिर वर्तमान तिथि से नए पे स्केल दिया जाएगा, इस पर अभी तक फैसला नहीं हो पाया हैं। दरअसल सरकार ने जिला परिषद कर्मचारियों को नया पे स्केल देने के लिए अधिसूचना तो जारी कर दी थी, लेकिन इसमें यह स्पष्ट नहीं था कि कब से इन्हें नया पे स्केल दिया जाएगा। नोटिफिकेशन में तुरंत प्रभाव से नए पे स्केल देने की बात कही गई थी। इसके बाद पंचायतीराज विभाग ने सरकार से इस मसले पर क्लेरिफिकेशन मांगी थी। सरकार ने अब यह मामला वित्त विभाग को भेज दिया हैं अब वित्त विभाग इस पर फैसला लेगा। वित्त विभाग क्या फैसला लेता हैं, यह आदर्श आचार संहिता हटने के बाद ही पता चल पाएगा। फिलहाल प्रदेश में तैनात करीब 4700 कर्मचारियों को अभी तक नए पे स्केल नहीं मिल पाया हैं। वहीं जिला परिषद कर्मचारी व अधिकारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष खुबेराम दुग्गल का कहना है कि जिला परिषद कर्मचारियों को भी बाकी विभागों की तरह 1-1-2016 से ही नया पे स्केल प्रदान किया जाए।

मर्जर पर अभी फैसला नहीं

जिला परिषद कर्मचारियों की प्रमुख मांग इन कर्मचारियों को पंचायतीराज विभाग में मर्ज करना हैं। इसके जिला एक कमेटी भी गठित की गई हैं। यह कमेटी पंचायतीराज विभाग के निदेशक की अध्यक्षता में गठित की गइ हैं। इस कमेटी की अभी तक 2 बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन इन बैठकों में कोई रास्ता नहीं निकल पाया हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App