बिश्नोई गैंग के चार गुर्गे दबोचे; तीन पिस्टल, एक मैगजीन सहित 22 जिंदा कारतूस पकड़े

By: Nov 29th, 2022 12:06 am

रूपनगर पुलिस ने तीन पिस्टल, एक मैगजीन सहित 22 जिंदा कारतूस पकड़े

निजी संवाददाता—रूपनगर

जिला पुलिस द्वारा गैंगस्टरों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत लारेंस बिश्नोई गिरोह के चार अभियुक्तों को तीन पिस्टल, एक मैगजीन व 22 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहा। एसएसपी रूपनगर विवेक एस सोनी, आईपीएस प्रेस कान्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा जारी निर्देश के तहत जिला में असामाजिक तत्त्वों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया गया है। जिसके तहत पुलिस टीमें विशेष टीमें गठित कर बदमाशों व नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। एसएसपी ने बताया कि कैप्टन पुलिस मनविंदर सिंह व डिप्टी कैप्टन पुलिस रूपनगर तलविंदर सिंह गिल के नेतृत्व में 26 नवंबर को इंस्पेक्टर सतनाम सिंह प्रभारी सीआइए थे।

रूपनगर टीम ने दोसियान कुलदीप सिंह केरी, कुलविंदर सिंह तिनका, सतवीर सिंह शम्मी और बेअंत सिंह को 03 पिस्टल, 22 कारतूस, एक कृपाण और 12 लोहे की छड़ों के साथ गिरफ्तार किया। विवेक एस सोनी ने आगे कहा कि सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह गिरोह किसी बड़ी घटना की तैयारी कर रहे थे, सूचना मिलने के बाद पुलिस टीमों ने इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कुलदी, कुलविंदर और सतवीर पर आम्र्स एक्ट के कांड संख्या 128 दिनांक 06.10.2022 ए/डी 307, 148, 149 आईपीसीए 25/54/59 में पहले से ही मामला दर्ज है। जिला लुधियाना के कूम-कलां थाने में मामला दर्ज किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App