हिमाचल ने 11 पदकों पर जमाया कब्जा

By: Nov 6th, 2022 12:04 am

खेलो इंडिया वुशू वूमन लीग में खिलाडिय़ों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन

कार्यालय संवाददाता-मंडी
श्रीनगर (जम्मू -कश्मीर) के एसके इंडोर स्टेडियम में चल रही चार दिवसीय खेलो इंडिया वुशू वूमन लीग में हिमाचल प्रदेश की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। प्रदेश की टीम पहले दिन में मैच में 11 स्वर्ण, सिल्वर और कांस्य पदक अर्जित किए हैं। प्रदेश वुशू संघ के महासचिव पीएन आजाद ने बताया कि खेलो इंडिया वुशू वूमन लीग नॉर्थ जोनल प्रतियोगिता में प्रदेश की टीम का शनिवार को बेहतरीन व शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। प्रदेश की टीम ने तौलू इवेंट सब-जूनियर वर्ग में जयश्री ने स्वर्ण पदक, रोहिका ने सिल्वर, शीतल ने कांस्य पदक जीता है।

इसके अलावा तौलु इवेंट-जूनियर वर्ग में मन्नत शर्मा ने रजत पदक, पलक ने कांस्य, शिल्पा रजत पदक, जेस्मिन ने कांस्य पदक, तौलू इंवेट सीनियर वर्ग में शिवानी स्वर्ण पदक अर्जित किए है। वहीं शांसु इवेंट में सीनियर वर्ग में हिमाचल प्रदेश की पूनम पहले मैच में 52 किलोग्राम भार में जम्मू कश्मीर की खिलाड़ी को हराया और दूसरे मैच में हरियाणा की खिलाड़ी को धूल चटाई तथा तीसरे पायदान में जगह बनाई। 48 किलोग्राम भार में हिमाचल की संध्या देवी ने लगातार तीन मैच में जीत हासिल की और क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। जबकि शांशु इंवेट जूनियर वर्ग में हिमाचल प्रदेश की दिया ने 45 किलोग्राम भार में जम्मू कश्मीर की खिलाड़ी को हराया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App