Himachal News: नहीं खुला स्कूल वर्दी का टेंडर, आठ लाख बच्चों के लिए 65 करोड़ की होगी खरीद

By: Nov 23rd, 2022 9:30 pm

सिविल सप्लाई कारपोरेशन ने पूरी की प्रक्रिया, टेंडर खोलने के लिए चुनाव आयोग का इंतजार

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — शिमला

विधानसभा चुनावों की आचार संहिता में राज्य के सरकारी स्कूलों के बच्चों की फ्री वर्दी का टेंडर भी फंस गया है। 23 नवंबर को टेंडर के लिए आखिरी तारीख थी और यह प्रक्रिया पूरी हो गई है। अब इसे खोलने के लिए चुनाव आयोग की अनुमति का इंतजार है। सिविल सप्लाई कारपोरेशन के माध्यम से शिक्षा विभाग वर्दी खरीद करता है। राज्य के करीब आठ लाख स्कूली बच्चों को साल में दो तरह की वर्दी दी जाती है, जिसमें एक गर्मियों की होती है और दूसरी सर्दियों की। यह खरीद इस बार एडवांस में हो रही है, ताकि समय पर बच्चों को वर्दी मिल सके। टेंडर भी करीब 65 करोड़ का है, लेकिन इसे अभी तक खोला नहीं जा सका है। इस बारे में शिक्षा विभाग ने सिविल सप्लाई कारपोरेशन की मांग पर चुनाव आयोग से मंजूरी के लिए केस भेजा था।

चुनाव आयोग ने तीन आपत्तियों के साथ फाइल लौटा दी थी और अधिक जानकारी मांगी थी। यह अतिरिक्त जानकारी भी चुनाव आयोग को दे दी गई है। अब कभी भी इसकी मंजूरी आ सकती है। हालांकि अभी तक यह अनुमति मिली नहीं है, इसलिए टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसे अभी खोला नहीं गया है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निदेशक वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि चुनाव आयोग से अनुमति मिलते ही स्कूल वर्दी खरीद कर खोल दिया जाएगा और आगामी प्रक्रिया सिविल सप्लाई कारपोरेशन को ही पूरी करनी है। विभाग की कोशिश है कि सरकारी स्कूलों के बच्चों को समय पर यह वर्दी मिल जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App