मदारपुर में खिलाडिय़ों को बांटा सम्मान, जिला स्तरीय खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर स्कूली विद्यार्थी नवाजे

By: Nov 28th, 2022 12:06 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—पठानकोट

सरकारी प्राइमरी स्कूल मदारपुर में सरपंच श्वेता शर्मा, राजेश शर्मा और गांव के नंबरदार राम लुभाया ने स्कूल स्टाफ के सहयोग से स्कूल, क्लस्टर, ब्लॉक और जिला स्तरीय खेलों में शानदार प्रदर्शन कर गांव का नाम रोशन करने वाले छात्र-छात्राओं के सम्मान में समारोह आयोजित कर छात्रों को स्मृति चिन्ह व पदक देकर ओर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। समारोह में रिशमा देवी बीपीईओ नरोट जैमल सिंह ने मुख्य अतिथि के तौर पर तथा ब्लाक स्पोट्र्स अफसर गुरशरणजीत कौर व सेंटर हैड टीचर अंजू बाला ने विशेष अतिथि के तौर पर पहुंच कर बच्चों की हौसला अफजाई की। स्कूल इंचार्ज बलकार अत्री व मास्टर राजेश कुमार ने सभी अतिथियों का बुक्के देकर स्वागत किया। इस अवसर पर स्कूल इंचार्ज बलकार अत्री व मास्टर राजेश कुमार ने अतिथियों, गणमान्य व्यक्तियों एवं बच्चों के अभिभावकों को जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तरीय खेलों में पांचवीं कक्षा की छात्रा राधिका ने स्किपिंग प्रतियोगिता में जिला में द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर पदक एवं प्रमाण पत्र प्राप्त करने के साथ साथ रस्साकशी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक एवं प्रमाण पत्र प्राप्त कर पूरे जिले में अभिभावकों, शिक्षकों व गांव का नाम रोशन किया है।

ब्लाक स्तरीय मुकाबलों में किरण ने खो-खो में सिल्वर पदक व प्रमाण पत्र प्राप्त किया तथा निखिल ने ब्लाक स्तरीय स्किपिंग मुकाबलों में सिल्वर पदक एवं प्रमाण पत्र प्राप्त किया। चौथी कक्षा के छात्रा हनी ने रस्साकसी मुकाबले में ब्लॉक से सिल्वर पदक और प्रमाण पत्र प्राप्त किया, जब कि क्लस्टर स्तरीय बैडमिंटन मुकाबलों में पांचवीं कक्षा की छात्रा डिंपल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर क्लस्टर में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इसके साथ ही कक्षा चार की छात्रा मीरा ने भी खो-खो में पदक प्राप्त कर गांव, स्कूल व अभिभावकों का नाम रोशन किया है। बीपीईओ रिशमा देवी ने इस अवसर पर बच्चों को शुभकामनाएं दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App