मिस हिमाचल रिजुल सिंह, आरुषि ठाकुर और सुहाना लेटका का बुड्ढामल ज्वेलर्स के लिए फोटोशूट
Nov 8th, 2022 4:16 pm
मटौर। मिस हिमाचल 2021-22 रिजुल सिंह, मिस हिमाचल 2020 आरुषी ठाकुर और मिस हिमाचल 2020 की रनरअप सुहाना लेटका ने बुड्ढामल ज्वेलर्स पालमपुर के लिए फोटोशूट किया है।
इन तीनों बालाओं के फोटोयुक्त होर्डिंग्ज समूचे हिमाचल में लग चुके हैं। यह तीनों बालाएं समस्त हिमाचल में बुड्ढामल ज्वेलर्स के आभूषणोंं को प्रोमोट करती नजर आएंगी। बता दें कि रिजुल सिंह डाक्टरी की पढ़ाई कर रही हैं और हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कर रही हैं, जबकि आरुषि ठाकुर और सुहाना लेटका मॉडलिंग में भाग्य आजमा रही हैं।