नौकरी चाहिए तो शाहपुर आईटीआई आएं

आज गुजरात की कंपनी मदर्सन सुमी सिस्टम लिमिटेड लेगी कैंपस इंटरव्यू, 200 पदों के लिए होंगे साक्षात्कार

नगर संवाददाता-शाहपुर
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में 23 नवंबर को मदर्सन सुमी सिस्टम लिमिटेड गुजरात साक्षात्कार के माध्यम से खाली 200 पदों को भरने हेतु साक्षात्कार लेगी। इस कैंपस साक्षात्कार में वही युवक भाग ले सकते हैं जिनकी उम्र 18 से 27 साल वर्ष के बीच हो और जिन युवकों ने फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर, डीजल मैकेनिक, इलेक्ट्रिशियन, मोटर मकैनिक, टूल एंड डाई मेकर, सीओ ऑटोमोबाइल, ट्रैक्टर, मैकेनिक, शीट मेटल, इंस्ड्रमेंट मैकेनिक, आईटीएसएम के व्यवसाय में आईटीआई कोर्स पास कर रखा किया हो। इसके अतिरिक्त जिन अभ्यर्थियों ने डिप्लोमा इन मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिकल, ऑटोमोबाइल में किया हो वह भी इसमें हिस्सा ले सकते हैं।

यह जानकारी देते हुए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य इंजीनियर संजीव सहोत्रा ने बताया कि 23 नवंबर को मदरसन सुमी सिस्टम लिमिटेड गुजरात कैंपस साक्षात्कार के लिए आ रही है। कैंपस साक्षात्कार में केवल वही युवा भाग ले सकते हैं जिन्होंने इन व्यवसायों में आईटीआई कोर्स पास कर रखा हो। उन्होंने बताया कि कंपनी आठ घंटे चयनित आईटीआई युवाओं को छह दिन की ट्रेनिंग देगी, जिसका उन्हें नौ हजार रुपए मिलेगा, उसके बाद उन्हें नियमित तौर पर 12 घंटे का कार्य करना पड़ेगा। नियमित होने पर उनकी सैलरी में 15 हजार महीना वजीफा मिलेगा। दूसरी तरफ जिन अभ्यर्थियों ने डिप्लोमा किया हुआ है, उन्हें भी 12 घंटे के 21 हजार महीना सैलरी मिलेगी। इसके साथ साथ आईटीआई चयनित अभ्यार्थियों को ट्रेनिंग के दौरान सब कुछ नि:शुल्क मिलेगा। नियमित होने पर उन्हें एक टाइम का खाना नि:शुल्क मिलेगा। डिप्लोमा अभ्यर्थियों को शुरू से ही रहना खाना नि:शुल्क होगा। इसके साथ-साथ उन्हें सब्सिडाइज कैंटीन, कूल, नवायरमेंट, चाय और स्नेक, वर्दी तथा शिफ्ट का कार्य मिलेगा। इसमें पास आउट अभ्यार्थी जो 2015 से 2022 तक हो वे ही भाग ले सकते है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के ट्रेनिंग प्लेसमेंट ऑफिसर मुकेश कौशल ने बताया की कंपनी बड़ी-बड़ी कारों जैसे बीएमडब्ल्यू, ऑडी कार तथा ऑटो सेक्टर से जुड़े होरन का कार्य करती है। उन्होंने बताया कि कंपनी में चयनित अभ्यर्थियों को 1800 महीना इंसेंटिव के तौर पर भी दिया जाएगा। तथा उसके साथ-साथ कंपनी की तरफ से रिफ्रेशमेंट एक्टिविटी जैसे क्रिकेट टूर्नामेंट, नवरात्रि फंक्शन किए जाते हैं