भदरौण में गहने चोरी, जांच में जुटी पुलिस

By: Nov 25th, 2022 12:55 am

स्टाफ रिपोर्टर- घुमारवीं
पुलिस थाना घुमारवीं के अंतर्गत आने वाले गांव भदरौण डाकघर हवाण में एक रिहायशी मकान में चोरों ने बहुत बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। इस वारदात में लगभग नौ लाख रुपए के गहने चोरी हो गए हैं। इस मामले की शिकायत शकुंतला पत्नी स्वर्गीय प्रकाश चंद ने पुलिस थाना घुमारवीं में दर्ज करवाई है। पुलिस को दी शिकायत में कहा गया है कि वह बिलासपुर स्थित आईटीआई में काम करती है तथा उसके दो बेटियां तथा एक बेटा है। तीनों बच्चों की शादियां कर दी हैं। पुलिस को दिए बयान में कहा गया है कि उसकी बहू भी बिलासपुर में नौकरी करती है। शिकायत में कहा गया है कि बिलासपुर से वह अपने गांव पहुंची तो गेट का ताला लगा हुआ था। ताला खोलकर जैसे ही वह अंदर पहुंची तो देखा कि रिहायशी मकान का मेन गेट खुला हुआ था। अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। ट्रंक के एक तरफ का ताला लगा हुआ था।

दूसरी तरफ से ट्रंक के ढक्कन को उठाकर उस से सामान निकाल लिया गया था। शिकायतकर्ता का कहना है कि चोरों ने उसके तथा उसकी विवाहित बेटी के गहने चुरा लिए हैं। पुलिस को दी जानकारी में कहा गया है कि चोरों ने उसके (शिकायतकर्ता) गहने सोने की चैन, लॉकेट, तीन सोने की अंगुठियां, सोने के टॉप्स, बालियां, नाक की दो तिल्लियां तथा उसकी बेटी की चार सोने की अंगूठियां, मंगलसूत्र, चेन, लॉकेट, कान की आठ बालियां, चांदी की चूडिय़ां, सोने की एक चेन, सोने की आठ तीलियां, चांदी की चूडिय़ां, कड़ा, 3 जोड़ी पायल आदि चोरी हुए हैं। वहीं, घुमारवीं के डीएसपी अनिल ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App