भूमि कटाव से भवन पर मंडरा रहा खतरा

By: Nov 30th, 2022 12:20 am

न्यायालय परिसर भवन निर्माण के काम करने से साथ में लगते हुए बीडीओ आफिस-पंचायत समिति की भूमि हो रही क्षतिग्रस्त

नवीन चंद्र शर्मा-बंजार
मंगलवार को खंड विकास अधिकारी बंजार केहर सिंह एवं पंचायत समिति के सदस्य एवं अध्यक्ष लता देवी, उपाध्यक्ष डूर सिंह आदि ने खंड विकास अधिकारी बंजार के आवासीय भवन एवं पंचायत समिति की भूमि क्षतिपूर्ति करने के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी पंचायत समिति बंजार व पंचायत समिति की अध्यक्ष एवं सदस्य ने समिति सदन के समक्ष प्रस्ताव रखा कि बंजार में निर्माणाधीन उपमंडलीय स्तरीय न्यायालय परिसर के निर्माण हेतु भूमि के कटान व समतलीकरण का कार्य शुरू किया गया था । भूमि कटान के कारण पंचायत समिति की साथ लगती भूमि व भूमि पर स्थित खंड विकास अधिकारी के आवासीय भवन को भारी नुकसान हो गया है। परिसर का प्रांगण नीचे गिर चुका है। भवन में दरारें आ चुकी हंै खंड विकास अधिकारी इस भवन में सह परिवार निवास कर रहे थे।

क्षतिग्रस्त भवन को रातोंरात खाली करना पड़ा है और दूसरी जगह स्थान परिवर्तित होना पड़ा है। इस परिसर में स्वच्छ पीने के पानी की एक पुरातन बावड़ी भी स्थित थी। यह बावड़ी भी पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी पंचायत समिति बंजार प्रारंभ से ही लोक निर्माण विभाग को सचेत कर रहे थे कि भूमि कटान के कार्य के साथ-साथ सुरक्षा दीवार लगाने का कार्य शुरू किया जाए। परंतु विभाग ने एक न सुनी। अत: पंचायत समिति बंजार अधिशाषी अभियंता मंडल लोक निर्माण विभाग से आग्रह करती है कि खंड विकास अधिकारी के आवासीय परिसर व पंचायत समिति की भूमि में हुई क्षति की पूर्ति शीघ्र अति शीघ्र करवाने की कृपा करें अन्यथा समिति को मजबूर होकर अन्य कड़ा कदम उठाना पड़ेगा। पंचायत समिति बंजार ने यह भी निर्णय लिया की क्षतिपूर्ति हेतु आगामी कार्रवाई हेतु मुख्य कार्यकारिणी अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी बंजार को अधिकृत किया गया है कि खंड विकास अधिकारी उक्त क्षति की पूर्ति हेतु पंचायत समिति की ओर से अधिकृत अधिकारी पक्षकार होंगे। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी बंजार केहर सिंह एवं पंचायत समिति अध्यक्ष लता देवी ने पत्रकारों को बताते हुए कहा कि इस विषय को लेकर के एफआईआर दर्ज तुरंत की जाएगी। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App