महिमा कौशल बनीं एयरहोस्टेस, आनी के गांव हलोचा की होनहार बेटी ने दोहा में पाया मुकाम

By: Nov 23rd, 2022 10:23 pm

स्टाफ रिपोर्टर-आनी

आनी क्षेत्र की कमांद पंचायत के गांव हलोचा (तनोड़ा) की होनहार बेटी महिमा कौशल ने जिसकी सच्ची लगन और कड़ी मेहनत के बाद हाल ही में कतर एरजवेज दोहा में एयरहोस्टेस का मुकाम हासिल किया है। बेटी की उपलब्धि से उसके पिता मोहर सिंह, माता कला देवी, दादी देवकी देवी व अन्य परिवारजन खुशी से फुले नहीं समा रहे। महिमा कौशल ने अपनी प्राथमिक शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर आनी से दसवीं तक की शिक्षा सार्इं विद्या पब्लिक स्कूल रामपुर बुशहर और जमा दो की शिक्षा पोर्टमोर स्कूल शिमला से उत्तीर्ण की और उसके बाद अपने बड़े भाई विवेक कौशल जो कि मर्चेंट नेवी में कार्यरत हैं की प्रेरणा और माता-पिता के प्रोत्साहन से एयरबेज में जाने का मन बनाया जिसके लिए महिमा ने एयरहोस्टेस का बेसिक प्रशिक्षण बेसिक प्रेंकफिन शिमला में प्रभारी शीलू मैडम की देखरेख में और द्वितीय प्रशिक्षण चंडीगढ़ और तीसरा व अंतिम प्रशिक्षण नई दिल्ली से प्राप्त किया। महिमा कौशल ने हाल ही में कतर एयरबेज दोहा के लिए अपना साक्षात्कार दिया और हिमाचल प्रदेश से इस एअरबेज के लिए चयनित हुई। हिम संस्कृति संस्था के अध्यक्ष शिवराज शर्मा ने महिमा की इस कामयाबी पर बधाई दी है और कहा कि बेटियां आज हर क्षेत्र में अपना नाम ऊंचा कर रही हैं, जो दूसरों के लिए एक प्रेरणा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App