पानी के रिसाव से दलदल बनी जमीन

By: Nov 25th, 2022 12:45 am

दडयाणा में दो साल से पानी के टैंक से लगातार हो रहा रिसाव

स्टाफ रिपोर्टर-घुमारवीं
विकास खंड घुमारवीं के अंतर्गत पडऩे वाली ग्राम पंचायत औहर के गांव दडय़ाणा के निवासी तडीगा राम पुत्र फिंजू राम व बंसी राम पुत्र रामदितू ने कहा कि उनके घर से कुछ ही दूरी पर पहाड़ी के ऊपर पानी का टैंक बना हुआ है, जिससे अनेक गांव के लोगों को पानी की सप्लाई दी जाती है। लेकिन पिछले दो वर्षों से इस टैंक से पानी का रिसाव लगातार हो रहा है, जिससे साथ लगती जमीन में पानी इक_ा हो रहा है। जिस कारण कृषि योग्य भूमि दलदल बनी हुई है। उक्त लोगों कहना है कि पहले ही जमीन कम है ऊपर से दलदल हो जाने के कारण खेती करने में परेशानी आ रही है। जिस कारण किसानों को आर्थिकी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

इसके अलावा बंसी राम के मकान में भी पानी का रिसाव हो रहा है, जिससे मकान में हर समय सिलन रहती है। इस समस्या के समाधान के लिए किसानों ने पंचायत में शिकायत पत्र दिया है तथा इस समस्या के समाधान की मांग की है। पंचायत ने भी स्थिति का जायजा लिया तो पाया कि लोगों की जमीन में पानी जमा हुआ है, जिस कारण खेती करने में समस्या आ रही है। पंचायत ने भी जल शक्ति विभाग से मांग की है कि लोगों की समस्या को देखते हुए टैंक की मरम्मत करवाई जाए, ताकि पानी रिसाव से लोगों की खराब हो रही जमीन को बचाया जा सके। उधर, इस बारे में घुमारवीं स्थित जल शक्ति विभाग में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता मुस्ताक ने कहा कि टैंक का निरीक्षण किया जाएगा। यदि इसमें पानी रिसाव होता होगा तो उसकी शीघ्र रिपेयर करवाई जाएगी। वहीं, ग्राम पंचायत औहर की प्रधान प्रेम लता ठाकुर ने कहा कि लोगों ने पंचायत में उक्त समस्या के बारे में शिकायत दी है, जिस बारे में विभाग से इस समस्या से निजात दिलाने के लिए मांग की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App