428 करोड़ से बनेगा मेडिकल कालेज, श्रीगुरु नानक देव जी के नाम पर होगा कालेज का नाम

By: Nov 28th, 2022 12:12 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—चंडीगढ़

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज कपूरथला में बनने वाले मेडिकल कालेज की जगह का निरीक्षण करने आए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मेडिकल कालेज का नाम पहले गुरुश्री गुरु नानक देव जी के नाम पर रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कालेज की जगह और रूप-रेखा को अंतिम रूप दे दिया गया है और इस प्रतिष्ठित प्रोजेक्ट पर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा। भगवंत मान ने बताया कि मेडिकल कालेज 20 एकड़ क्षेत्रफल में बनेगा और इस प्रोजैक्ट पर कुल 428.69 करोड़ रुपए की लागत आएगी। मुख्यमंत्री ने उम्मीद ज़ाहिर की कि नया मेडिकल कालेज इलाज और जांच सुविधाओं को बढ़ावा देगा। उन्होंने कहा कि इस कालेज में अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में विद्यार्थी आएंगे, इसलिए 300 बिस्तरों वाले अति-आधुनिक सिविल अस्पताल के अलावा कालेज के साथ 10-12 मंजिलों वाले अति-आधुनिक होस्टल का भी निर्माण किया जाएगा। भगवंत मान ने कहा कि यह कालेज स्थानीय युवाओं के लिए रोजग़ार के नए रास्ते खोलेगा।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि पंजाब में मेडिकल शिक्षा के प्रसार के लिए राज्य सरकार ने आने वाले पांच सालों में 16 नए मेडिकल कालेज बनाने का फैसला लिया है, जिससे राज्य में मेडिकल कालेजों की कुल संख्या 25 हो जाएगी उन्होंने कहा कि संगरूर के मस्तूआना साहिब में संत अतर सिंह स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसज़ का नींव पत्थर उनके द्वारा पहले ही रखा जा चुका है। भगवंत मान ने आगे कहा कि कपूरथला और होशियारपुर में दो और मेडिकल कालेजों का काम भी जल्द ही शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने उम्मीद ज़ाहिर की कि चिकित्सा शिक्षा हासिल करने के इच्छुक विद्यार्थियों को अब युक्रेन जैसे देशों में नहीं जाना पड़ेगा, क्योंकि इन मेडिकल कालेजों में उनको मानक चिकित्सा संबंधी शिक्षा मुहैया करवाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App