अब कालोनी मोड से खुद कब्जे हटा रहे कब्जाधारी

By: Nov 30th, 2022 12:20 am

लोक निर्माण विभाग की ओर से जारी किए गए थे ढांचे गिराने के नोटिस,141 अवैध कब्जे किए थे चिन्हित

स्टाफ रिपोर्टर-तीसा
चंबा-तीसा मुख्य मार्ग पर नकरोड के बाद अब कालोनी मोड़ पर भी अवैध कब्जाधारियों ने अपने कब्जे हटाने आरंभ कर दिए हैं। मंगलवार को कालोनी मोड के पास दुकानदारों ने लोक निर्माण विभाग की ओर से जारी नोटिस के बाद दुकानों से सामान समेटने के बाद स्थायी ढांचे को गिराने शुरू कर दिए हैं। उल्लेखनीय है कि लोक निर्माण विभाग तीसा मंडल की ओर से चंबा-तीसा मुख्य मार्ग पर नकरोड, शिकारी व कालोनी मोड के पास कुल 141 अवैध कब्जे चिंहित कर कब्जाधारियों को नोटिस जारी कर जगह खाली करने के निर्देश दिए थे। लोक निर्माण विभाग की कडी कार्रवाई से बचने के लिए अवैध कब्जाधारियों ने स्वयं दुकानें खाली कर कब्जे हटाने को लेकर मोहलत मांगी थी।

लोक निर्माण विभाग ने मांग को मानते हुए स्वयं अवैध कब्जे हटाने को मोहलत प्रदान कर दी थी। इस मोहलत के बाद अवैध कब्जाधारी स्वयं कब्जे हटाने में जुटे हैं। बताते चलें कि नकरोड़ कस्बे में भी अवैध कब्जाधारियों ने पहले ही स्वयं अवैध कब्जे हटाने को लेकर मुहिम चला रखी है। उधर, लोक निर्माण विभाग नकरोड उपमंडल के सहायक अभियंता शैलेश राणा ने बताया कि विभागीय भूमि पर अवैध कब्जा करने को लेकर 141 लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि विभागीय भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त करवाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App