पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ की सेमीफाइनल में एंट्री, उत्तर क्षेत्रीय महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में कानपुर को हराकर बनाई जगह

By: Nov 30th, 2022 12:05 am

स्टाफ रिपोर्टर—सुंदरनगर

महाराजा लक्ष्मण सिंह स्मारक महाविद्यालय में खेली जा रही उत्तर क्षेत्रीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता की पहली सेमीफाइनलिस्ट पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ ने सीएसजेएमयू कानपुर विश्वविद्यालय की टीम को हराकर के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। पहले खेलते हुए सीएसजेएमयू कानपुर की पूरी टीम 14 ओवर में 49 रन बनाकर ढेर हो गई, पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ की ओर से अस्मिता ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार खिलाडिय़ों को आउट किया। नंदनी पुष्पा आराध्या ने एक एक विकेट झटके छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ की टीम ने इस लक्ष्य को सात ओवर में पूरा कर लिया। इनका एक खिलाड़ी आउट हुआ। जिसमें आराधना बिष्ट ने नाबाद 30 बलजीत कौर ने नाबाद 16 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया। इस प्रकार से पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ की टीम ने सीएसजेएमयू कानपुर की टीम को 9 विकेट से हराकर प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंच गई। दूसरा प्री क्वार्टर फाइनल मैच प्रतियोगिता का दूसरा प्री क्वार्टर फाइनल मैच एचएनबी गढ़वाल और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के बीच में खेला गया। कुरुक्षेत्र ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय की टीम ने 20 ओवर में 121 रन 9 खिलाड़ी आउट हुए। जिसमें योगिता रावत ने 49 पूजा ने 14 सुमित भट्ट ने 13 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की ओर से गेंदबाजी करते हुए अमनदीप कौर ने तीन पल्लवी ने दो शिवानी कविता ज्योति ने एक-एक विकेट झटके एचएनबी गढ़वाल की टीम ने यह मैच 5 रनों से जीता।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App