PG Exams : एचपीयू में पोस्ट ग्रेजुएट की परीक्षाएं 15 दिसंबर से 40 हजार विद्यार्थी देंगे एग्जाम

By: Nov 23rd, 2022 10:22 pm

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

एचपीयू में पोस्ट ग्रेजुएट की परीक्षाएं 15 दिसंबर से शुरू होने वाली हैं। इसके लिए प्रशासन की ओर से शेड्यूल तैयार कर दिया गया है। इस बार पीजी कक्षाओं के करीब 40 हजार स्टूडेंट एक साथ एग्जाम देंगे। हिमाचल प्रदेश के पीजी कालेजों के एग्जाम भी यूनिवर्सिटी के तय नियमों के तहत ही होंगे। पीजी के पहले, तीसरे और पांचवें सेमेस्टर के एग्जाम के लिए तीन दिसंबर तक परीक्षा फॉर्म भरे जाएंगे। एचपीयू में एमएससी, एमए, एमएड डीएचआरडी, पीजीडीएमसी, एलएलबी, एमएबीई, एमए (हिंदी ट्रांसलेशन, संस्कृत, म्यूजिक, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, लोक प्रशासन, राजनीति विज्ञान, साइकोलॉजी, इतिहास, विजुअल आर्ट योगा स्टडीज, ग्रामीण विकास और एमकॉम के लिए एग्जाम होंगे।

उधर, एचपीयू के परीक्षा नियंत्रक डा. जोगिंद्र सिंह नेगी का कहना है कि परीक्षाओं के लिए सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस बार परीक्षाओं को दिसंबर में करवाने की तैयारी है। छात्रों को परीक्षा फॉर्म तीन दिसंबर तक भरने होंगे। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App