राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हिमपात के बाद न्यूयॉर्क में आपातकालीन स्थिति की घोषणा को दी मंजूरी

By: Nov 22nd, 2022 1:07 pm

वाशिंगटन। अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ऐतिहासिक हिमपात के बाद न्यूयॉर्क के लिए आपातकालीन स्थिति की घोषणा की मंजूरी दे दी है। व्हाइट हाउस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। व्हाइट हाउस के अनुसार, जो बाइडन ने कड़ाके की सर्दी और बर्फीले तूफान के बाद के राज्य और स्थानीय प्रतिक्रिया प्रयासों के पूरक के लिए संघीय सहायता का भी आदेश दिया है।इसके अतिरिक्त, संघीय सरकार ने तूफान से प्रभावित क्षेत्रों में संघीय वसूली कार्यों के लिए एक समन्वय अधिकारी नियुक्त किए हैं।

न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने कल ट्वीट कर कहा कि इस सप्ताहांत हमने रिकॉर्ड बर्फीले तूफान का सामना किया। अमरीका के राष्ट्रीय मौसम विभाग के अनुसार न्यूयॉर्क ने 24 घंटे में सबसे अधिक हिमपात होने वाले राज्य का रिकॉर्ड बनाया, जिसमें एरी काउंटी के कुछ इलाकों में छह फुट से ज्यादा बर्फ गिरी है। इसके अलावा एरी काउंटी के एक गांव ऑर्चर्ड पार्क में गुरुवार और रविवार दोपहर के बीच 80 इंच (203 सेमी) हिमपात हुआ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App