Punjab News : लालड़ू में दो एटीएम तोड़ी, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए लुटेरे, कैश ले जाने में नाकाम

By: Nov 29th, 2022 12:06 am

लालड़ू, 28 नंवबर (विक्रम जीत)

रविवार शाम ढलने के बाद दो बदमाशों ने हाई-वे किनारे लगे अलग-अलग दो जगहों पर लगे एटीएम में घुसकर लूटने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहने पर बदमाशों ने एक एटीएम मशीन को बुरी तरह नुकसान पहुंचा कर भाग निकले। दोनों जगहों पर लुटेरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। बदमाश एटीएम लूटने की कोशिश करते रहे, लेकिन स्थानीय पुलिस को भनक तक नहीं लग सकी। घटना का पता लगते ही एसपी देहाती नवरीत सिंह विर्क और थाना प्रभारी लालड़ू आकाशदीप शर्मा पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचकर दोनों घटना स्थलों का जायजा लिया। एसपी नवरीत सिंह विर्क अनुसार पहली घटना अंबाला चंडीगढ़ हाई-वे पर स्थित पेट्रोल पंप के निकट पंजाब नेशनल बैंक से जुड़े एटीएम में लुटेरे रात करीब 8:14 बजे घुसे और एटीएम मशीन को तोडऩे की कोशिश करते रहे, लेकिन नाकाम रहे और वहां से कुछ ही देर बाद निकल गए।

वहां से निकलने के बाद लुटेरे अंबाला चंडीगढ़ हाई-वे पर स्थित निरंकारी भवन के निकट केनरा बैंक से जुड़े एटीएम बूथ पर पहुंचे। एटीएम मे लगे सीसीटीवी फुटेज रिकॉर्ड अनुसार यहां लूटेरे रात करीब 10:30 बजे अंदर घुसे और लूटेरों ने एटीएम के अंदर घुसते ही शटर बंद कर लिया और लोहे की रॉड और हथौड़े से तोडऩे की पूरी कोशिश की। एसपी ने दावा किया है कि जल्द ही लुटेरों को काबू कर लिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App