आरबीआई का बड़ा ऐलान, 1 दिसंबर से आम आदमी के लिए लांच होगा डिजिटल रुपया

By: Nov 29th, 2022 6:16 pm

नई दिल्ली। भारत की अपनी डिजिटल रुपए को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने डिजिटल रुपए के लांच की घोषणा कर दी है। आरबीआई ने आम लोगों के लिए ऐलान किया है कि एक दिसंबर को खुदरा डिजिटल रुपए की पहली खेप लॉन्च करेगी। डिजिटल रुपया एक डिजिटल टोकन के रूप में होगा। RBI ने इस डिजिटल करेंसी को सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी का नाम दिया है। यह कानूनी निविदाओं का प्रतिनिधित्व भी करेगा। डिजिटल रुपया उसी मूल्यवर्ग में जारी किया जाएगा, जिसमें वर्तमान में कागजी मुद्रा और सिक्के जारी किए जाते हैं। इसका इस्तेमाल लेन-देन के लिए किया जा सकेगा।

केंद्रीय बैंक ने मंगलवार को कहा कि पायलट प्रोजेक्ट शुरू में चार शहरों – मुंबई, नई दिल्ली, बेंगलुरु और भुवनेश्वर को कवर करेगा और बाद में अहमदाबाद, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंदौर, कोच्चि, लखनऊ, पटना और शिमला भी इसमें शामिल किया जाएगा। रिटेल डिजिटल करेंसी के लिए यह पहला पायलट प्रोजेक्ट होगा। पायलट के दौरान डिजिटल रुपए का निर्माण, डिस्ट्रीब्यूशन और रिटेल इस्तेमाल की पूरी प्रक्रिया की टेस्टिंग की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App