जल्द लांच होगा रियलमी 10 प्रो प्लस, बेहतरीन फीचर्स

By: Nov 30th, 2022 12:05 am

नई दिल्ली। रियलमी 10 प्रो सीरीज चीन में तो लांच हो चुकी है। लेकिन अब कंपनी अपनी इस नई सीरीज को भारत में भी 8 दिसंबर को लांच करने जा रही है। हालांकि रियलमी 10 प्रो प्लस स्मार्टफोन के लांच से पहले ही इसकी कीमत लीक हो चुकी है। इस लीक हुई कीमत पर भरोसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि इसकी जानकारी किसी और ने नहीं बल्कि कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट ने खुद दी है। रियलमी 10 प्रो प्लस के लांच से पहले ही भारत में रियलमी के वाइस प्रेसिडेंट माधव सेठ ने फोन की कीमत की जानकारी दी है। सेठ ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिये एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो के अनुसार रियलमी 10 प्रो प्लस की कीमत भारत में 25,000 रुपए से कम होगी।

सेठ ने फोन से जुड़े एक फीचर की भी जानकारी दी है। रियलमी 10 प्रो प्लस में कर्व्ड डिस्प्ले का फीचर मिल सकता है। कंपनी इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 1080 ओक्टा कोर प्रोसेसर लगा सकती है। इस फोन में भी 6.7 इंच का फूल एचडी प्लस एमोलेड कर्व डिस्प्ले मिल सकता है। रियलमी अपने इस फोन में 12जीबी की रैम और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दे सकती है। कंपनी इस फोन को ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ पेश कर सकती है। इस सेटअप में 108 एमपी का मेन बैक कैमरा, 8 एमपी का दूसरा अल्ट्रा वाइड कैमरा, और 2 एमपी का तीसरा मैइक्रो कैमरा फ़्लैश लाइट के साथ दे सकती है। फोन के फ्रंट कैमरे की जानकारी अभी नहीं मिली है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App