पोस्ट कोड-962 का परिणाम घोषित, पहली दिसंबर से मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए बुलाए 265 अभ्यर्थी

By: Nov 23rd, 2022 10:22 pm

कार्यालय संवाददाता-हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने क्लर्क (पोस्ट कोड 962) की टाइपिंग टेस्ट का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने बताया कि 82 पदों को भरने के लिए जो प्रक्रिया चल रही है। इसमें 897 अभ्यर्थियों को एक से पांच नवंबर को टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया गया था। इनमें से 793 अभ्यर्थी ही टाइपिंग टेस्ट देने पहुंचे, जबकि 104 अभ्यर्थी टाइपिंग टेस्ट से अनुपस्थित रहे। टाइपिंग टेस्ट में 793 अभ्यर्थियों में से 449 अभ्यर्थियों ने हिंदी व इंग्लिश में टेस्ट पास कर लिया है। ऐसे में मैरिट आधारित 265 अभ्यर्थियों को ही टाइपिंग टेस्ट में उत्तीर्ण घोषित किया गया है। आयोग सचिव ने टाइपिंग टेस्ट में पास अभ्यर्थियों को मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए एक से तीन दिसंबर को प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय हमीरपुर में सुबह 10 बजे पहुंचना होगा।

लैबोरेटरी असिस्टेंट बनने की चाहत

हमीरपुर। प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा लैबोरेटरी असिस्टेंट और होस्टल सुपरिंटेंडेंट की लिखित परीक्षा बुधवार को प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय हमीरपुर में आयोजित की गई। लैबोरेटरी असिस्टेंट (पोस्ट कोड 961) में एक पद भरने के लिए 37 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे। इनमें से 15 अभ्यर्थी ही परीक्षा देने आयोग कार्यालय पहुंचे। यह परीक्षा सुबह दस बजे से 12 बजे तक आयोजित की गई। जबकि शाम के सत्र में होस्टल सुपरिंटेंडेंट कम पीटीआई (पोस्ट कोड 968) में भी एक पद भरने के लिए 107 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे। इनमें से 36 अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे। यह परीक्षा दो से चार बजे तक आयोजित की गई। आयोग सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने बताया कि लिखित परीक्षा को लेकर चयन आयोग कार्यालय हमीरपुर में ही परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। सुबह व शाम के सत्र में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित हुई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App