बर्फबारी… शीतलहर की चपेट में लाहुल घाटी

सर्दियों में ठंड से बचने के लिए लकडिय़ों के इंतजाम में जुटे जिला के लोग
निजी संवाददाता–केलांग
शीत मरुस्थल जिला लाहुल-स्पीति में बीते दिनों हुई बर्फबारी के चलते समूची घाटी शीतलहर की चपेट में आ गई है, जिस कारण से लोगों को घरों से बाहर निकलना मुश्किल भरा हो गया है। वहीं, दो दिन से मौसम साफ होने के बाद अब गांव के लोग घरों से जहां बर्फ हटाने में जुट गए हंै। वहीं, गांव की गलियों में पड़ी बर्फ को भी हटाने का कार्य ग्रामीणों ने तेज कर दिया है। बुधवार को यहां तेंगवें मार्ग को रानिका पंचायत के युवाओं ने मिलकर साफ किया।
धूप खिलते ही गांव के युवाओं ने मिलकर जहां रास्ते से भारी बर्फबारी हटाई। वहीं, लोगों के लिए पैदल चलने योग्य मार्ग भी यहां पर बनाया। ताकि बर्फबारी के दौरान किसी को भी पैदल चलते समय रास्ता न मिलने के चलते परेशानी न झेलनी पड़ी। इसी के साथ गांव के लोग अब सर्दियों में ठंड से बचने के लिए सर्दी का इंतजाम भी करने लगे हंै। जहां पर लकडिय़ों का भी इंतजाम करना शुरू कर दिया है। हालांकि बहुत से लोग खरीद कर लकड़ी ला रहे हैं। तो कहीं पर जंगलों में जमीन पर पड़ी पुरानी सूखी लकड़ी को लाया जा रहा है ताकि ठंड से बचा जा सके। लाहुल-स्पीति में हुई भारी बर्फबारी के बाद लाहुलवासियों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।