मोहाली में खुले रोजगार के द्वार, फेज आठ में उत्तर भारत के सबसे बड़े डाटा सेंटर की शुरुआत

By: Nov 25th, 2022 12:06 am

मोहाली, २४ नवंबर (नीमल ठाकुर)

एक तरफ जहां एक तरफ हर सरकार मोहाली को आईटी हब बनाने के लिए लगातार जोर लगा रही है। दूसरी तरफ कंपनियां भी बड़े पैमाने पर मोहाली में आईटी प्रोजेक्ट लगाने में दिलचस्पी दिखा रही हैं। इसी कड़ी में मोहाली का कद और बढ़ गया है, जब तकनीक के इस शहर में उत्तर भारत का सबसे बड़ा डाटा सेंटर शुरू किया जा रहा है। यह डाटा सेंटर मोहाली के इंडस्ट्रियल एरिया के फेज आठ में कींस इंडिया सेंटर द्वारा किया जा रहा है। इस डेटा सेंटर का उद्घाटन मुख्यातिथि एशियन-अफ्रीकन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रेजिडेंट डा. जीडी सिंह द्वारा किया गया। जबकि नाइजीरिया के पूर्व राजदूत महेश सहदेव, बांग्लादेश से एक्सपो कंपनी के मालिक रहमान, डिजिटल ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के सी ईओ डा. विशाल कालरा और एनआरआई कमेटी पंजाब के सीनियर को-ऑर्डिनेटर मनदीप सिंह निझार विशेष अतिथि थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App