शिमला में अगले हफ्ते भी खिली रहेगी धूप

खुशगवार मौसम पर्यटकों के लिए बना पहली पसंद, पड़ोसी राज्यों के खराब मौसम के चलते आ रहे सैलानी

स्टाफ रिपोर्टर—शिमला
राजधानी में अगले सप्ताह मौसम साफ व शुष्क रहेगा और हिल्सक्वीन के खुशगवार मौसम का लुत्फ उठाने के लिए सैलानी बरबस यहां पहुंच रहे है। हालांकि विंटर सीजन भी आरंभ हो चुका है और खासतौर पर बर्फबारी की चाह पर्यटकों के मन में रहती है, लेकिन उत्तर भारत में प्रदूषण का स्तर बढ़ जाने के कारण और शिमला के खुशगवार मौसम को लेकर सैलानी यहां का रूख कर रहे है।

मंगलवार को भी पर्यटकों ने रिज, मालरोड, कालीबाड़ी, जाखू मंदिर, एडवांस स्टडी, संकटमोचन के अलावा कुफरी, फागू, नारकंडा, मशोबरा, नालदेहरा, चीनी बंगला, चायल आदि का रूख किया। यहां घुड़सवारी से लेकर सैलानियों ने रोपवे आदि माध्यमों का प्रयोग किया और यहां के रोमांच भरे मौसम का न केवल लुत्फ उठाया, अपितु अपनी यादों को कैमरों व मोबाइल में कैद किया। हालांकि सुबह शाम शिमला में ठंड है, लेकिन दिन में धूप खिलने के उपरांत मौसम खुशगवार हो जाता है। मौसम केंद्र शिमला की मानें तो अभी 5 दिसंबर तक मौसम के साफ व शुष्क रहने की संभावनाएं है। मंगलवार को शिमला का अधिकतम तापमान 17.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।