वन-डे में ऐसे नंबर एक पर पहुंचेगी टीम इंडिया, शिखर धवन के शेरों के पास बेहतरीन मौका

By: Nov 24th, 2022 1:53 pm

वेलिंग्टन। भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल से तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज शुरू हो रही है। भारत अगर इसमें बेहतरीन प्रदर्शन करता है, तो उसके पास नंबर वन बनने का मौका मिल जाएगा। टीम इंडिया के पास 150 प्वाइंट तक पहुंचने का मौका है और अब तक कोई भी टीम यहां नहीं पहुंच सकी है।

पहला मैच ऑकलैंड में खेला जाना है। शिखर धवन बतौर कप्तान नई सीरीज खेलने के लिए तैयार हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच मौजूदा वनडे सीरीज वल्र्ड कप सुपर लीग का हिस्सा है। इसमें 13 में से टॉप-8 पर रहने वाली टीमों को सीधे 2023 के वल्र्ड कप के लिए एंट्री मिलेगी। हर टीम को 24 मुकाबले खेलने हैं। टीम इंडिया ने अब तक 18 मुकाबले खेले हैं और 13 में उसे जीत मिली है। टीम इंडिया 129 अंक के साथ प्वाइंट टेबल में नंबर-1 पर है। इंग्लैंड 18 मैच में 125 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और पाकिस्तान तीनों के 18-18 मैच के बाद 120-120 अंक हैं, लेकिन रनरेट के कारण कंगारू टीम तीसरे, बांग्लादेश चौथे और पाकिस्तान की टीम 5वें नंबर पर है।

लीग में हर मैच जीतने पर 10 अंक मिलते हैं। न्यूजीलैंड के 15 मैच में 110 अंक हैं. ऐसे में अगर टीम क्लीन स्वीप करने में सफल रही, तो उसके 140 अंक हो जाएंगे और वह टॉप पर पहुंच जाएगी। आईसीसी वनडे रैंकिंग की बात करें, तो अभी न्यूजीलैंड की टीम 114 रेटिंग प्वाइंट के साथी शीर्ष पर काबिज है। इंग्लैंड 113 अंक के साथ दूसरे और टीम इंडिया 112 अंक के साथ तीसरे पर है। ऐसे में भारत के पास एक बेहतरीन मौका है कि वह नंबर वन का तमगा हासिल कर ले।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App