डाकिया बताएगा, लाइफ सर्टिफिकेट है क्या, ईपीएफओ के पेंशनरों को दी जाएगी जानकारी

By: Nov 23rd, 2022 12:06 am

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के पेंशनरों के लाइफ सर्टिफिकेट की जानकारी अब डाक विभाग का डाकिया भी दे सकेगा, जिससे पेंशनरों को पेंशन लेने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। प्रदेशभर में ईपीएफओ के अधीन करीब 42493 पेंशनर पंजीकृत है और हर वर्ष पेंशनरों को लाइफ सर्टिफिकेट देना होता है, लेकिन ईपीएफओ ने इसे पेंशनरों के लिए सुगम बना दिया है, जिसमें विभाग या बैंक के अलावा बायोमीट्रिक से और ऐप फेस आरडी के अलावा डाक विभाग के माध्यम से भी दिया जा सकेगा। ईपीएफओ डाक विभाग से इस संबंध में बात करने जा रहा है, ताकि पेंशनरों को यह सुविधा मुहैया हो सके। ईपीएफओ के पास प्रदेश भर में करीब 29 हजार की अस्टाबलिशमेंट है, जिसमें से करीब 12 से 13 हजार खातों में साढ़े तीन से चार लाख रुपए का कंट्रीब्यूशन जमा हो रहा है। दस साल एक ही कंपनी या किसी अन्य कंपनी में काम करने वाला कामगार पेंशन का हकदार होता है, बशर्ते उसकी सेवा लगातार दस साल तक हो।

सेक्शन सात के तहत कार्रवाई

कई कंपनियां कर्मचारियों के ईपीएफ का पैसा जमा ही नहीं करवाती है। ऐसे में कर्मचारी ऐसी किसी भी शिकायत को तुरंत ईपीएफओ कार्यालय या फिर ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से दें, जिस पर पर्वतन अधिकारियों द्वारा तुरंत कार्रवाई की जाती है। यदि अनियमितताएं पाई जाती है तो सेक्शन-7 के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App