Twitter : माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर में छंटनी खत्म, फिर से होंगी नियुक्तियां

By: Nov 22nd, 2022 10:57 pm

एजेंसियां — सैन फ्रांसिस्को

माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर के 7500 कर्मचारियों में से दो-तिहाई की छंटनी के बाद कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने कहा कि अब कंपनी में छंटनी नहीं, बल्कि नई नियुक्तियां होंगी। कर्मचारियों के साथ एक बैठक में मस्क ने यह भी दावा किया कि ट्विटर अब इंजीनियरिंग और बिक्री में भर्ती कर रहा है। उन्होंने कर्मचारियों को संभावित उम्मीदवारों की सिफारिश करने के लिए भी कहा। रिपोर्ट में मस्क के हवाले से कहा गया है कि नई नियुक्तियों में सॉफ्टवेयर बनाने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी। सीईओ के अनुसार टेक्सास में कंपनी का मुख्यालय रखने की कोई योजना नहीं है, जैसा कि उन्होंने टेस्ला के साथ किया था। यह टेक्सास के साथ कैलिफोर्निया में भी हो सकता है।

29 को लांच नहीं होगा ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन प्लान

ट्विटर पिछले कुछ हफ्तों से लगातार चर्चा में हैं। एलन मस्क की एंट्री के बाद से इसमें बदलावों का दौर चल रहा है। ट्विटर को भरोसेमंद और फ्री स्पीच वाला प्लेटफार्म बनाने के लिए मस्क ने ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन को लांच किया था। कुछ देशों में इसकी शुरुआत भी हो चुकी थी, लेकिन गलत इस्तेमाल के कारण इसे हटा लिया गया है। इसके बाद कहा गया था कि 29 नवंबर को नया और बेहतर ब्लू वेरिफाइड सब्सक्रिप्शन लांच किया जाएगा, लेकिन अब इसे भी मस्क ने टाल दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App