गुजरात में पहले चरण के लिए वोटिंग आज, 19 जिलों की 89 सीटों पर होगा मतदान

By: Dec 1st, 2022 12:01 am

सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिण क्षेत्र की 89 सीटों पर मतदान

एजेंसियां — गांधीनगर
गुजरात विधानसभा के चुनाव के लिए पहले चरण में सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिण क्षेत्र के 19 जिलों की 89 सीटों पर गुरुवार पहली दिसंबर को मतदान होगा, जिसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस चुनाव में 27 साल से राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा के कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी भारती ने बताया कि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग पूरी तरह से तैयार है।

पहले चरण में पहली दिसंबर को 89 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए मतदान कर्मी में 1,06,963 कर्मचारी/अधिकारी तैनात रहेंगे, जिसमें 27,978 निर्वाचन अधिकारी और 78,985 पोलिंग स्टाफ शामिल हैं। 89 सीटों के लिए 19 जिलों में पहले चरण में कुल 2,39,76,670 मतदाता हैं, जिनमें 1,24,33,362 पुरुष, 1,15,42,811 महिलाएं और 497 ट्रांसजेंडर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों और कर्मचारियों की सभी जरूरी व्यवस्था और चुनाव में उपयोग में ली जाने वाली ईवीएम और वीवीपैट तैयार हो चुकी है। पहले चरण में 65-मोरबी सीट पर 17 उम्मीदवारों होने से 02 बैलेट यूनिट होंगी, जबकि सूरत के 163-लिंबायत निर्वाचन क्षेत्र में 44 उम्मीदवार होने से तीन बैलेट यूनिट होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App