आज नवाजे जाएंगे विजेता प्रतिभागी

By: Nov 26th, 2022 12:18 am

समूरकलां स्कूल में बाल विज्ञान मेले के दूसरे दिन करवाई अनेक गतिविधियां

सिटी रिपोर्टर-ऊना
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय समूरकलां में चल रहे तीन दिवसीय जिला स्तरीय बाल विज्ञान मेले के दूसरे दिन विभिन्न प्रकार की वैज्ञानिक गतिविधियां करवाई गई। शुक्रवार को जिला बाल विज्ञान मेले के समन्वयक राजिंद्र कौशल के साथ टीम में प्रिंसीपल केडी शर्मा एवं प्रिंसीपल पवन कुमार ने प्रदर्शित विभिन्न मॉडलों का अवलोकन किया। विज्ञान की सभी प्रतियोगिताएं सुचारू रूप से आयोजित की जा रही है। उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए सभी नन्हे वैज्ञानिकों, आयोजकों, गाइड अध्यापकों, निर्णायक मंडल के सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। जिला स्तर पर विजेता प्रतिभागियों को शनिवार को पुरस्कृत किया जाएगा। शुक्रवार को विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं करवाई गई जिसमें वैज्ञानिक प्रश्नोत्तरी, वैज्ञानिक सर्वे, वैज्ञानिक मॉडल, वैज्ञानिक क्रियाक्लाप, मैथ्स ओलंपियाड आदि शामिल हैं।

इस दौरान विज्ञान पर आधारित लघु नाटिकाओं ने उपस्थित दर्शकों का मन मोहा। इस मौके पर प्रदर्शित वैज्ञानिक मॉडलों में कांगड़ स्कूल के आदित्य का कचरे से बिजली उत्पादन, हीरां स्कूल से संदीप सोनी का अम्लीय वर्षा, मॉडर्न स्कूल अंब के प्रांजल धीमान का स्मार्ट हाउस, ललड़ी स्कूल की अंशिका का ईको कूलर, बंगाणा स्कूल की दीपाली राणा का वर्षा जल संग्रहण, दौलतपुर चौक की जाह्नवी शर्मा का स्पीड ब्रेकर पावर जेनरेटर, बडेड़ा राजपूतंा की निकिता का कचरा प्रबंधन, मुबारिकपुर स्कूल के कुनाल का जलस्तर प्रदर्शक, डीएवी लठियानी स्कूल की अंकिता का सैंड बैटरी, धमांदरी स्कूल की नंदनी का अपशिष्ट जल प्रबंधन, दलोह स्कूल की वर्षिका जस्सल का विद्युत उत्पादन, एसडी स्कूल संतोषगढ़ की हर्षिता का आदर्श नगर आकर्षण का केंद्र रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App