हिमाचल प्रदेश के होटल बुक; विंटर सीजन शुरू होते ही एडवांस रजिस्ट्रेशन, 50 फीसदी तक छूट

By: Nov 30th, 2022 12:08 am

सोनिया शर्मा—शिमला

हिमाचल प्रदेश में विंटर सीजन शुरू होते ही पर्यटकों की संख्या भी बढऩे लगी है। कोविड के बाद जहां इस साल पर्यटन निगम के होटलों में कारोबार मंदा चल रहा था वहीं अब ठंड का सीजन शुरू होते ही बाहरी राज्यों से पर्यटक हिमाचल का रुख करने लगे हैं। इस महीने एडवांस बुकिंग होटलों में हो गई है, जिनमें एचपीटीडीसी में 40 फीसदी और प्राइवेट होटल 60 फीसदी तक बुक हो गए हैं। वहीं, सैलानियों को लुभाने के लिए हिमाचल टूरिज्म डिवेलपमेंट कारपोरेशन और प्राइवेट होटल्स ने डिस्काउंट देना भी शुरू कर दिया है। इसमें एचपीटीडीसी के होटल्स में बुकिंग करने पर 14 दिसंबर तक 20 फीसदी और प्राइवेट होटल्स 25 से 30 फीसदी तक की छूट दे रहे हैं। इसमें टूरिस्ट 25 दिसंबर तक अच्छी बर्फबारी होने की उम्मीद से हिमाचल का रुख कर रहे हैं। इसलिए मनाली, मकलोडगंज, शिमला, नारकंडा और कुफरी के होटलों में ज्यादा बुकिंग हो रही है। 15 दिसंबर के बाद कोलकाता, गुजरात और साउथ इंडिया का टूरिस्ट हिमाचल आना शुरू करेगा।

इससे उम्मीद लगाई जा रही है कि क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए हिमाचल प्रदेश में 90 फीसदी तक एडवांस बुकिंग होगी। प्राइवेट होटल एसोसिएशन शिमला के अध्यक्ष मोहिंद सेठ का कहना है कि इस बार प्राइवेट होटलों में अभी से टूरिस्टों की आमद बढ़ गई है। उम्मीद है कि क्रिसमस और न्यू ईयर पर एडवांस बुकिंग होटल कारोबारियों के चेहरे पर चमक ला देगी। इस बार कारोबार के अच्छा रहने की पूरी उम्मीद है। इस समय पिछली बार से 40 फीसदी ज्यादा टूरिस्ट आ गया है। दिसंबर महीने में ज्यादा टूरिस्ट हिमाचल का रुख करेंगे। कोरोना काल में दो साल तक विंटर सीजन का कोई फायदा नहीं हुआ, लेकिन इस बार कारोबार अच्छा होने की उम्मीद है। आने वाले समय में पर्यटन निगम के होटलों में पर्यटकों के मनोरंजन के लिए कई तरह के विशेष कार्यक्रम चलाए जाएंगे। (एचडीएम)