अग्निवीर बनने को कल तक ऑनलाइन कर सकते है आवेदन

By: Nov 22nd, 2022 12:10 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-काजा
भारतीय वायुसेना में अग्निवीरों की नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दी है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया गत 7 नवंबर से शुरू हुई है। स्पीति के इच्छुक युवाओं को इस अधिसूचना के बारे में सोशल मीडिया और मीडिया के माध्यम से सूचित किया जा रहा है। भारतीय वायु सेना ने अग्निवीर वायु 2022 भर्ती की नोटिफिकेशन जारी किया है। अग्निवीर वायु पथ के लिए पंजीकरण प्रक्रिया गत 7 नवंबर 2022 से शुरू हो गई है। आईएएफ भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट(अग्निपथवायु डॉट सीडीएसी) पर जाना होगा। उम्मीदवार 23 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकेंगे। 27 जून 2002 और 27 दिसंबर 2005 के बीच जन्म लेने वाले उम्मीदवार अग्निवीर वायु 2022 भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।

नामांकन की तिथि के अनुसार उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 वर्ष होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता शैक्षिक योग्यता मुख्य तौर पर मैथ्स, फिजिक्स और इंग्लिश विषयों के साथ 12वीं पास है। इसमें भी इंग्लिश विषय में 50 प्रतिशत से अधिक अंक होने चाहिए। इसके लिए भी शैक्षिक योग्यता को लेकर बहुत सी अर्हताएं हैं, जिनके विषय में पता करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दी नोटिस चैक कर सकते हैं। कैंडिडेट्स को आईएएफ अग्निवीर वायु भर्ती के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए 250 रुपए शुल्क देना होगा। पहले चरण में ऑनलाइन परीक्षा होगी, दूसरे चरण में भी ऑनलाइन एग्जाम और फिजिकल फिटनेस टेस्ट होगा। साथ ही एडेप्टेबिलिटी टेस्ट वन और टू होगा और तीसरे चरण में मेडिकल एग्जाम लिया जाएगा। सिलेक्टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट फरवरी में प्रकाशित होगी। आवेदन करने वाले पुरुष अभ्यर्थी की लंबाई कम से कम 152.5 सेमी और महिला अभ्यर्थी की लंबाई कम से कम 152 सेमी होनी चाहिए। पुरुष अभ्यर्थियों के सीने की चौड़ाई कम से कम 77 सेमी हो। वे सीना 5 सेमी फुला सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App