हमीरपुर में युवा महोत्सव का आगाज, गौतम कालेज में सजेगा कार्यक्रम, 500 छात्र-छात्राएं ले रहे भाग

By: Nov 25th, 2022 12:07 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-हमीरपुर

हमीरपुर स्थित गौतम कालेज में गुरुवार को प्रदेश विश्वविद्यालय के युवा महोत्सव का आगाज हुआ। इन महोत्सव में 25 कालेजों के 500 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। इस चार दिवसीय यूथ फेस्टिवल में पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। गौतम महाविद्यालय के सचिव डा. रजनीश गौतम ने युवा समारोह में आए विभिन्न महाविद्यालयों के प्रभारियों, छात्र-छात्राओं व निर्णायक मंडल का यहां पधारने पर स्वागत किया। समारोह के पहले दिन गवर्नमेंट संस्कृत कालेज फागली (शिमला) के छात्रों ने ‘भारत विजयम’ नामक नाटक प्रस्तुत किया।

भारत विजयम नाटक में अंग्रेजों के भारत आगमन से लेकर भारतीयों के स्वतंत्रता प्राप्ति तक के संघर्ष को बड़े ही बेहतरीन ढंग से प्रस्तुत किया गया। गवर्नमेंट कालेज करसोग के विद्यार्थियों ने महान नाटककार व उपन्यासकार शेक्सपियर के नाटक हैमलेट पर अपनी प्रस्तुति दी। इनके अलावा गवर्नमेंट कालेज रक्कड़, गवर्नमेंट कालेज संजौली, आरकेएमवी कालेज शिमला व हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला के कलाकारों ने एक के बाद एक प्रस्तुतियां इस युवा महोत्सव में दीं। बताते चलें कि अभी दो दिन पहले यहां हिमाचल प्रदेश तकनीकि विश्वविद्यालय के यूथ फेस्टिवल का भी आयोजन किया गया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App