अभ्यर्थियों को बड़ी राहत : जेबीटी बैचवाइज भर्ती शुरू करने को मंजूरी, 50 फीसदी पदों पर चलेगी प्रक्रिया

By: Dec 2nd, 2022 10:15 pm

राज्य चुनाव आयोग से मिली स्वीकृति, अभ्यर्थियों को बड़ी राहत, 50 फीसदी पदों पर चलेगी प्रक्रिया

स्टाफ रिपोर्टर — शिमला

प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जेबीटी की बैचवाइज भर्तियों को फिर से शुरू करने के लिए राज्य चुनाव आयोग ने मंजूरी दे दी है। इस मंजूरी के मिलने के बाद प्रदेश में उन जेबीटी अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है, जो बैचवाइज भर्ती शुरू न होने से परेशानी में थे। दरअसल प्रदेश के कुछ जिले ऐसे थे, जहां पर बैचवाइज भर्तियों को शुरू करने के लिए शिक्षा विभाग ने परमिशन तो दे दी थी, लेकिन इन भर्तियों को शुरू नहीं किया जा सका था। इस बीच प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता लागू हो गई और भर्तियों का यह प्रोसेस रुक गया। इस बारे में अभ्यर्थियों की मांग पर शिक्षा विभाग ने चुनाव आयोग को परमिशन के लिए प्रस्ताव भेजा था, जिसे अब मंजूरी दे दी गई है। इसमें 50 फीसदी पदों पर बैचवाइज इस आधार पर भर्तियां की जानी हैं। इन भर्तियों के शुरू होने से प्रदेश में जेबीटी के खाली पद भरे जा सकेंगे और छात्रों की पढ़ाई भी प्रभावित नहीं होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App