कांगड़ा में चैस प्रतियोगिता का आगाज

बालाजी अस्पताल के एमडी डा. राजेश शर्मा ने किया स्पर्धा का शुभारंभ

दिव्य हिमाचल टीम- कांगड़ा
चैस क्लब कांगड़ा द्वारा आयोजित दो दिवसीय चैस प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को बालाजी अस्पताल के एमडी डाक्टर राजेश शर्मा द्वारा किया गया। इस मौके पर डाक्टर राजेश शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि आज के बदलते युग में जिस तरह से मोबाइल ने अपनी जगह बना ली है और तरह-तरह की खेले उसमें खेली जा रही है। इसके बावजूद कांगड़ा चैस क्लब द्वारा इतने बड़े स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन करना अपने आप में एक उदाहरण है।

उन्होंने कहा कि खेल का कोई भी क्षेत्र हो मैं हमेशा उसमें बढ़-चढक़र भाग लेता हूं और मैं उम्मीद जताता हूं कि यह प्रतियोगिता सफल रहेगी और इसमें आए प्रतिभागी कुछ नया अनुभव जरूर यहां से बटोर कर जाएंगे। इस मौके पर उन्होंने प्रतियोगिता के आयोजकों की भी खूब प्रशंसा की तथा प्रतियोगिता में सबसे कम आयु 3-5 साल की बच्ची वह सबसे ज्यादा आयु के 66 साल के बुजुर्ग से भी मुलाकात की। इस मौके पर चैस क्लब के सदस्य दीपक चूघ, संजय शर्मा, सौरव महाजन, अतुल चौधरी के अलावा तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे।