केंद्रीय विद्यालयों में 13 हजार नौकरियां, केवीएस की वेबसाइट पर जाकर करना होगा आवेदन ऑनलाइन

By: Dec 7th, 2022 12:12 am

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने कुल 13404 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। यह भर्तियां केंद्रीय विद्यालयों में प्राइमरी टीचर, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के अलावा नॉन टीचिंग के कई पदों पर की जाएंगी। इन पदों पर आवेदन ऑनलाइन माध्यम में केवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर करना होगा। आवेदन की आखिरी तारीख 26 दिसंबर 2022 निर्धारित की गई है।

पीजीटी पद के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए। वहीं टीजीटी/ लाइब्रेरियन पद के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 35 और पीआरटी के लिए अधिकतम उम्र 30 साल होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को दस साल की छूट मिलेगी। चयनित उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए बुलाया जाएगा। यहां सफल उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। सामान्य वर्ग, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए 1000 रुपए एप्लीकेशन फीस और एससी, एसटी और दिव्यांग के लिए कोई शुल्क नहीं होगा।

वैकेंसी डिटेल्स

असिस्टेंट कमिश्नर-52
प्रिंसीपल -239
वाइस प्रिंसीपल-203
स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी) 1409
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) 3176
प्राथमिक शिक्षक (पीआरटी) 6414
पीआरटी (संगीत) 303
लाइब्रेरियन 355
वित्त अधिकारी 6
असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) 2
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (एएसओ) 156
सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (यूडीसी) 322
जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (एलडीसी) 702
हिन्दी ट्रांसलेटर 11
स्टेनोग्राफर ग्रेड तीन-54

जॉब अपडेट

सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन: प्रिंसीपल रिसर्च ऑफिसर, सीनियर
रिसर्च ऑफिसर
पद की संख्या: 7
योग्यता: एमबीए, पीजीडीएम, सीए
आवेदन की अंतिम तिथि: 10-12-2022

हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन : आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर
पदों की संख्या: 100
योग्यता: बीएएमएस
आवेदन की अंतिम तिथि: 09-12-2022

आईटीबीपी : 287 पोस्ट
पद: हैड कांस्टेबल, असिस्टेंट व
सब-इंस्पेक्टर
योग्यता: 12वीं पास
आवेदन का लिंक:recruitment.itbpolice.nic.in
आवेदन की अंतिम तिथि: 22-12-2022

पावरग्रिड : 800 पोस्ट
पद: फील्ड इंजीनियर एंड
फील्ड सुपरवाइजर
योग्यता: पद संबंधी
आवेदन की अंतिम तिथि: 11-12-2022

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल : 787 पोस्ट
पद: कांस्टेबल और टे्रडमैन
योग्यता: 10वीं और पद संबंधी
आवेदन का लिंक:cisf.gov.in
आवेदन की अंतिम तिथि: 20-12-2022

सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन:
डिप्टी एडवाइजर
पदों की संख्या: 2
योग्यता: किसी भी विषय में डिग्री
आवेदन की अंतिम तिथि: 21-01-2023

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स: इंस्पेक्टर
सब इंस्पेक्टर
पदों की संख्या: 40
योग्यता: किसी भी विषय में डिग्री, डिप्लोमा
आवेदन की अंतिम तिथि: 07-01-2023

इंडियन नेवी: अग्निवीर
पदों की संख्या: 100
योग्यता: दसवीं पास
आवेदन की अंतिम तिथि: 17-12-2022

सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स: हैड कांस्टेबल
पदों की संख्या: 322
योग्यता: 12वीं पास
आवेदन की अंतिम तिथि: 15-12-2022

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया: मैनेजर
पदों की संख्या: 64
योग्यता: डिप्लोमा, डिग्री, पोस्ट ग्रेजुएट
आवेदन की अंतिम तिथि: 25-12-2022

टीएचडीसी इंडिया:
आईटीआई ट्रेड अपरेंटिस
पदों की संख्या: 100
योग्यता: दसवीं, आईआईटी
आवेदन की अंतिम तिथि: 10-12-2022


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App