42वीं पंजाब राज्य प्राइमरी स्कूल खेलों का आगाज, शिक्षा मंत्री ने किया शुभारंभ, राज्य के 23 जिलों के खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम

By: Dec 7th, 2022 12:05 am

शिक्षा मंत्री पंजाब हरजोत बैंस ने किया शुभारंभ, राज्य के 23 जिलों के खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम

निजी संवाददाता—श्रीआनंदपुर साहिब

शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस द्वारा मंगलवार को खालसा की जन्मभूमि श्रीआनंदपुर साहिब के भाई नंद लाल पब्लिक स्कूल में 42वीं पंजाब राज्य प्राइमरी स्कूल खेलों का शुभारंभ किया गया, पंजाब के 23 जिलों के हजारों खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। प्रोग्राम का आगाज भाई नंद लाल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा शब्द गायन के साथ हुआ। इस मौके पर शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने खिलाडिय़ों और अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगवाई में पंजाब सरकार द्वारा खेलों की नर्सरी तैयार करने के लिए बड़े उपाय किए गए हैं। उन्होंने कहा राज्य सरकार खेलों का स्तर ऊंचा उठाने के लिए वचनबद्ध है इसी कड़ी में खेले वतन पंजाब की द्वारा पंजाब की जवानी को खेलों के साथ जोड़ा गया। उन्होंने कहा खेलों में तमगे जीतने वाले खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाया जा रहा है उन्हें कहा कि आने वाले समय में खेलों का स्तर और ऊंचा उठाने के लिए योग्य उपाय किए जा रहे हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के बाद यह प्राइमरी स्कूल खेलें करवाई जा रही हैं। समागम के दौरान सरकारी प्राइमरी स्कूल भनाम की नन्ही छात्राओं ने गिद्दा पेश किया, इसके अलावा उद्घाटन समारोह पर पहुंचने पर शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस का डीपीआई मैडम हरिंदर कौर डिप्टी स्पोट्र्स डायरेक्टर सुनील कुमार असिस्टेंट कमिश्नर रूपनगर हरजोत कौर एसडीएम मनीष राणा प्रोफेसर सतनाम सिंह भाई नंद लाल स्कूल और जिला प्राइमरी शिक्षा अफसर संगीता शर्मा जिला सेकेंडरी शिक्षा अफसर प्रेम कुमार मित्तल द्वारा गुलदस्ता भेंट करके शानदार स्वागत किया गया। इसके उपरांत शिक्षा मंत्री द्वारा झंडा लहराने की रस्म अदा की गई, अलग-अलग जिलों की टीमों ने मार्च पास्ट से सलामी ली गई। बलविंदर सिंह की अगवाई में जिला रूपनगर के खिलाडिय़ों द्वारा खेलों की मशाल जलाई गई, इसी दौरान समूह जिलों के खिलाडिय़ों ने सच्ची खेल भावना और इमानदारी के साथ खेले खेलने की शपथ ली। इसके बाद शिक्षा मंत्री बैस द्वारा 42वीं पंजाब राज्य प्राइमरी स्कूल की खेलों का शुरू करने का रसमी ऐलान किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App