नतीजों से पहले टोल प्लाजा का मुद्दा सुलझाएगा प्रशासन

By: Dec 5th, 2022 12:11 am

आज ढालपुर में एकत्रित होगी जनता, बार एसोसिएशन ने दिया था एडीएम कुल्लू को ज्ञापन

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-कुल्लू
राष्ट्रीय राजमार्ग -3 पर डोहलूनाला में स्थित टोल प्लाजा में गत शुक्रवार को एक बार फिर से टोल शुल्क में अप्रत्याशित तरीके से वृद्धि होने पर यहां स्थानीय जनता में भारी रोष पनप गया है। इस बार शुल्क में दोगुनी से भी अधिक की वृद्धि की गई है। एक तरफ जहां स्थानीय जनता इस टोल का ही विरोध कर रही है । तो वहीं दूसरी ओर जनता के खिलाफ इस टोल पर शुल्क में ही वृद्धि की गई है। पहले जहां लोगों को छोटे वाहनों को इस टोल से एक तरफ के लिए 35 रुपए चुकाने पड़ते थे। अब इसके लिए 75 रुपए चुकाने पड़ेंगे। यदि वाहन में फास्टैग नहीं होगा तो लोगों को दोगुना शुल्क देना पड़ेगा। टोल शुल्क में वृद्धि से जहां स्थानीय जनता, किसानों व बागबानों में रोष है। वहीं मनाली,लाहुल और अटल टनल निहारने के लिए आने वाले पर्यटकों को भी इससे परेशानी झेलनी पड़ेगी। क्रिसमस और नए साल के लिए तैयार पर्यटक नगरी मनाली के पर्यटन व्यवसाय पर इसका काफी अधिक असर पड़ेगा। इसी के चलते बीते शनिवार को कुल्लू बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों, सदस्यों व फोरलेन संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने एडीएम कुल्लू के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। यहां अधिवक्ता महेंद्र सिंह ठाकुर ने प्रशासन को टोल में हुई वृद्धि को लेकर अवगत करवाया। साथ ही जनवरी 2011 में केंद्रीय मत्री नितिन गडकरी ने संसद में कहा था उसी को लेकर विस्तार से बात को रखा।

वहीं, एडीएम कुल्लू ने आश्वासन दिया था कि सोमवार तक मामले को सुलझाने का प्रयास किया जाएगा। वहीं, सोमवार को प्रशासन की ओर से रखी बैठक को लेकर अधिवक्ता महेंद्र सिंह ठाकुर ने सोशल मीडिया के माध्यम से कुल्लू की जनता को मैसेज किया है कि सोमवार को सभी ढालपुर मैदान में एकत्रित हो जांए। ताकि टोल में हुई वृद्धि को लेकर प्रशासन के समक्ष पूरी बात को रखा जा सके। अधिवक्ता महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि उन्हें एसडीएम कुल्लू ने दूरभाष पर सोमवार को बैठक में उपस्थित होने की सूचना दी है। उन्होंने कहा कि डीसी कुल्लू की अध्यक्षता में सभी एनएचएआई के अधिकारियों को बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि सोमवार को 11 बजे सभी को आने के लिए कहा गया है। डीसी कार्यालय में सभी प्रभावित संगठन एवं जन मानस ढालपुर मैदान में आएंगे। मेहंद्र सिंह ठाकुर की माने कि प्रशासन ने माना है कि फैसला जन विरोधी है और इसको कल ही सुलझाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आशा है कि प्रशासन जऩ भावना को समझेगी और टोल में हुई वृद्धि को पूर्णतया निरस्त करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App