आस्ट्रेलिया ने पीटा वेस्टइंडीज, 164 रन से जीता पहला टेस्ट मैच, लाबुशेन रहे प्लेयर ऑफ द मैच

By: Dec 5th, 2022 12:05 am

पर्थ। पहली इनिंग में 204 और दूसरी इनिंग में 104’ रन की पारी खेलने वाले आस्ट्रेलिया के लाबुशेन को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया

एजेंसियां—पर्थ

आस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट में 164 रन से हरा दिया। पर्थ में 499 रन के टारगेट का पीछा करते हुए विंडीज टीम पांचवें दिन 333 रन ही बना सकी। उन्होंने तीन विकेट पर 192 रन से आगे खेलना शुरू किया। लेकिन वे चौथे दिन के स्कोर में 141 रन ही जोड़ सके और बचे हुए सात विकेट गंवा दिए। आस्ट्रेलिया के नाथन लायन ने दूसरी पारी में छह विकेट लिए। पहली इनिंग में 204 और दूसरी इनिंग में 104’ रन की पारी खेलने वाले आस्ट्रेलिया के लाबुशेन को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। दो टेस्ट की सीरीज में आस्ट्रेलिया 1-0 से आगे हो गया।

दूसरा टेस्ट आठ दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। पांचवें दिन विंडीज को 92 ओवर में 306 रन की जरूरत थी। कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने 101 और काइल मेयर्स ने 0 रन से आगे खेलना शुरू किया। ब्रैथवेट 110 और मेयर्स 10 रन बनाकर आउट हो गए। दोनों को नाथन लायन ने पवेलियन भेजा। विंडीज के लिए रोस्टन चेज ने 55 और अल्जारी जोसेफ ने 43 रन बनाकर फाइट की। लेकिन वे भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। टीम के बाकी बल्लेबाजों में तेगनारायण चंद्रपाल ने 45, शमार बु्रक्स ने 11, जर्मेन ब्लैकवुड ने 24, जेसन होल्डर ने 3, जोशुआ डी सिल्वा ने 12, जेडन सील्स ने 5 और केमार रोच ने कोई रन नहीं बनाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App