भारत के खिलाफ पहले वनडे से बाहर रहेंगे बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद

By: Dec 1st, 2022 3:28 pm

ढाका। बांग्लादेश के तेज़ गेंदबाज़ तस्कीन अहमद पीठ दर्द के कारण भारत के खिलाफ रविवार को होने वाले पहले एकदिवसीय मैच से बाहर हो गए हैं। क्रिकबज़ ने बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के मुख्य चयनकर्ता मिन्हाजुल आबेदीन के हवाले से गुरुवार को कहा, “तस्किन वनडे के शुरुआती मैच से बाहर हो गये हैं, क्योंकि उनकी पीठ में दर्द हो रहा है। उन्हें सीरीज में आगे खिलाने के संबंध में कोई फैसला लेने से पहले हम उनकी फिटनेस देखेंगे।”

तस्कीन से दौरे पर बंगलादेश की तेज गेंदबाजी का नेतृत्व करने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन फिलहाल शोरिफुल इस्लाम को उनकी जगह टीम में तलब किया गया है। इसी बीच, 30 नवंबर को शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में वार्म-अप मैच में तमीम इकबाल के कमर में चोट लगने से बंगलादेश की चिंताएं बढ़ गयी हैं। क्रिकबज़ ने कहा, “हम तमीम की स्कैन रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। उन्हें ग्रोइन इंजरी थी और डॉक्टर ने उनकी उपलब्धता के बारे में फैसला लेने के लिए स्कैन कराने को कहा है।”


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App