दिलीप डोजी को भारत गौरव अवार्ड

By: Dec 4th, 2022 12:06 am

नई दिल्ली में उना के बॉडी बिल्डर को नवाजेगा कांस्टिट्यूशन क्लब नई दिल्ली

स्टाफ रिपोर्टर—संतोषगढ़

बॉडी बिल्डिंग क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर देश, प्रदेश और जिला ऊना का नाम चमकाने वाले दिलीप डोजी को सर छोटू राम मेमोरियल भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। नगर परिषद संतोषगढ़ के रहने वाले दिलीप डोजी नई दिल्ली में होने वाले समारोह के लिए कांस्टिट्यूशन क्लब नई दिल्ली, सम्मानित करेगा। इसके लिए डोजी को क्लब ने बतौर सेलीब्रिटी गेस्ट निमंत्रण देकर 11 दिसंबर को शाम चार बजे होने वाले समारोह में शामिल होने के लिए सूचित किया है। सर छोटू राम मेमोरियल भारत गौरव अवार्ड मिलने की खुशी पाकर संतोषगढ़ नगर में खुशी की लहर है। इससे पूर्व भी दिलीप डोजी बॉडी बिल्डिंग क्षेत्र में देश विदेश में कई अवार्ड अपने नाम हासिल कर चुके हैं। जब कि संतोषगढ़ नगर परिषद में बतौर पार्षद रहकर भी अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके हैं। इसके अलावा भी समाजसेवा और खेल गतिविधियों सहित जिम क्षेत्र में युवाओं को प्रोत्साहित करने में अहम योगदान रहा है।

यही नहीं दिलीप डोजी संतोषगढ़ स्थित अपनी गणपति जिम में गरीब युवक-युवतियों, सिंगल गर्ल चाइल्ड परिवारों के लिए निशुल्क जिम सेवाएं प्रदान करने का भी ऐलान कर चुके हैं। डोजी की सामाजिक कार्यों में अहम भूमिका को देखते हुए कांस्टिट्यूशन क्लब नई दिल्ली के पदाधिकारियों ने एक सर्वे के आधार पर मानकों पर खरा उतरने के बाद राष्ट्रीय स्तर के सर छोटू राम मेमोरियल अवार्ड के लिए दिलीप डोजी को चयनित किया है। बता दें कि कुछ माह पूर्व दिलीप डोजी ने अंतरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में सिंगापुर में भारत का प्रतिनिधित्व कर विभिन्न श्रेणियों में तीन रजत पदक अपने नाम कर देश का नाम चमकाया था। जब कि प्रदेश के शिमला, बद्दी और जिला ऊना के बाथू में मास्टर्स कैटेगरी में मिस्टर हिमाचल का खिताब भी अपने नाम कर चुके हैं। राष्ट्रीय स्तर पर अवार्ड पाने वाले दिलीप डोजी के नाम अब एक और उपलब्धि जुडऩे जा रही है। उन्होंने इसका श्रेय परिजनों सहित शहरवासियों और गणपति जिम की टीम को दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App