Counselling : च्वॉइस-फिलिंग प्रक्रिया आज से, नीट एसएस काउंसिलिंग का संशोधित शेड्यूल जारी

By: Dec 4th, 2022 10:49 pm
hpu

एजेंसियां-नई दिल्ली

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट सुपर स्पेशियलिटी के लिए मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने काउंसलिंग का संशोधित शेड्यूल जारी किया है। नीट एसएस 2022 काउंसिलिंग राउंड-1 च्वॉइस-फिलिंग की प्रक्रिया आज से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सात दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले प्रशासनिक निकाय मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट एसएस 2022 का संशोधित शेड्यूल जारी किया था। संशोधित नीट एसएस अनुसूची के अनुसार, पंजीकरण की सुविधा सात दिसंबर तक उपलब्ध रहेगी। शुल्क भुगतान की प्रक्रिया सात दिसंबर को दोपहर तीन बजे तक खुली रहेगी। उम्मीदवार पांच से सात दिसंबर तक च्वॉइस भर सकते हैं। शाम चार बजे से सात दिसंबर को रात 11.55 बजे तक च्वॉइस लॉकिंग की प्रक्रिया जारी रहेगी। नीट एसएस राउंड 1 सीट आबंटन परिणाम दस दिसंबर को घोषित किया जाएगा और संबंधित कालेजों को 11 दिसंबर, 2022 तक रिपोर्ट किया जाएगा। राउंड 2 पंजीकरण 19 दिसंबर, 2022 से शुरू होगा और उसके लिए सीट आबंटन 27 दिसंबर, 2022 को जारी किया जाएगा। इस साल प्रवेश प्रक्रिया दो जनवरी, 2023 को समाप्त होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App