सोलन में कटे होंठ और तालु का आपरेशन मुफ्त

By: Dec 2nd, 2022 12:01 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-सोलन

महर्षि मार्कंडेश्वर मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल, कुमारहट्टी-सोलन ने स्माइल ट्रेन के सहयोग से कटे होंठ और कटे तालु वाले बच्चों के लिए मुफ्त ऑपरेशन की घोषणा की है। स्माइल ट्रेन कटे होंठ व कटे तालु वाले बच्चों के लिए वरदान बनकर आई है। ऐसे गरीब परिवार जो कभी अपने बच्चों के इस विकार के प्रति मायूस हो चुके थे, उन्हें अब यकीन हो गया है कि उनका बच्चा भी अन्य बच्चों की तरह पढ़ाई-लिखाई कर सकेगा। बच्चा सामान्य जिंदगी बसर कर सकेगा। इसमें दवाएं और रहना शामिल है। मरीजों को अस्पताल को कोई पैसा नहीं देना होगा। महर्षि मार्कंडेश्वर विश्वविद्यालय सोलन के रजिस्ट्रार अजय सिंघल ने बताया कि डा. संजीव उप्पल, प्लास्टिक सर्जन इस परियोजना के नोडल व्यक्ति होंगे और ऐसे बच्चों के माता-पिता उनसे सभी कार्य दिवसों पर उनके फोन नंबर 9814024125 पर संपर्क कर अस्पताल की ओपीडी में जांच की मुफ्त सलाह और तारीख प्राप्त कर सकते हैं। माता-पिता को जन्म के तुरंत बाद संपर्क करने की सलाह दी जाती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App