महज दो दिन में खत्म हो गया गाबा टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीक को 6 विकेट से हराया
ब्रिस्बेन। कप्तान पैट कमिंस (सात विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के अविश्वसनीय प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से मात दी। गेंदबाजों के लिए मददगार पिच पर दक्षिण अफ्रीका 99 रन पर ऑलआउट हो गयी और ऑस्ट्रेलिया के सामने 34 रन का लक्ष्य रखा। ऑस्ट्रेलिया ने यह लक्ष्य दूसरे दिन चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। मैच के पहले दिन 15 विकेट गिरने के बाद दूसरे दिन भी कुल 19 विकेट गिरे।
ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत में पहली पारी को 145 रन से आगे बढ़ाते हुए 73 रन और जोड़े। ट्राविस हेड ने कंगारुओं के लिये सर्वाधिक 92 रन बनाये। हेड ने 96 गेंदों की अपनी पारी में 13 चौके और एक छक्का जड़ा। इसके अलावा कैमरून ग्रीन ने 18, एलेक्स कैरी ने 22 जबकि मिचेल स्टार्क ने 14 रन बनाये और ऑस्ट्रेलिया 218 रन पर ऑलआउट हो गई। पहली पारी में 66 रन से पिछड़ने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में हथियार डाल दिए और पूरी टीम सिर्फ 99 रन पर सिमट गई। खाया ज़ोन्डो ने 85 गेंदों पर छह चौकों के साथ 36 रन की पारी खेली लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। कमिंस ने दूसरी पारी में पांच विकेट लिए। स्टार्क और बोलैंड को दो-दो विकेट मिले जबकि नेथन लायन को एक सफलता हासिल हुई।
ऑस्ट्रेलिया के लिए हालांकि 34 रन का लक्ष्य भी आसान नहीं रहा और उन्होंने इस तक पहुंचने से पहले चार विकेट गंवा दिए। उस्मान ख्वाजा (दो), डेविड वॉर्नर (तीन) और स्टीव स्मिथ (छह) दहाई का आंकड़ा छुए बिना पवेलियन लौट गए जबकि हेड ने शून्य रन बनाए। मार्नस लाबुशेन ने पांच रन बनाकर नाबाद रहे जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 19 अतिरिक्त रनों की बदौलत लक्ष्य हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत से तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। शृंखला का दूसरा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App