हिमाचल को मिले 539 वैटेरिनरी फार्मासिस्ट, 1315 अभ्यर्थियों ने आजमाई थी किस्मत

By: Dec 5th, 2022 10:27 pm

चयन आयोग ने घोषित किया परीक्षा का परिणाम, 1315 अभ्यर्थियों ने आजमाई थी किस्मत

कार्यालय संवाददाता—हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने वैटेरिनरी फार्मासिस्ट (पोस्ट कोड 958) लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने बताया कि 188 पदों के लिए 4221 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 2409 अभ्यर्थियों के आवेदन ही सही पाए गए। लिखित परीक्षा में 1315 अभ्यार्थियों ने भाग लिया। जब कि 1094 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित पाए गए। लिखित परीक्षा में 1315 अभ्यर्थियों में से 539 अभ्यर्थी ही उत्तीर्ण हो पाए हैं। आयोग सचिव ने लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को 26 से 29 दिसंबर को मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर में सुबह साढ़े नौ बजे पहुंचने के निर्देश दिए हैं।

वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर परीक्षा का नतीजा जारी

कार्यालय संवाददाता—हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर (पोस्ट कोड 997) लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने बताया कि एक पद के लिए 334 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 192 अभ्यर्थियों के आवेदन ही सही पाए गए। लिखित परीक्षा में 75 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। जब कि 117 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित पाए गए। लिखित परीक्षा में 75 अभ्यर्थियों में से चार अभ्यर्थी ही उत्तीर्ण हो पाए हैं। इनमें रोल नंबर 997000071, 997000124, 997000144, 997000192 को सफल उत्तीर्ण घोषित किया गया है। लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को 30 दिसंबर को मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग में सुबह साढ़े नौ बजे पहुंचना होगा।

लॉ ऑफिसर के लिए पांच चुने

कार्यालय संवाददाता—हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने लॉ ऑफिसर (पोस्ट कोड 999) परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। आयोग सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने बताया कि एक पद को भरने के लिए 592 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 254 अभ्यर्थियों के आवेदन ही सही पाए गए। लिखित परीक्षा में 94 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। जब कि 160 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित पाए गए। लिखित परीक्षा में 94 अभ्यर्थियों में से पांच अभ्यर्थी ही उत्तीर्ण हो पाए हैं। इनमें रोल नंबर 999000123, 999000132, 999000137, 999000167 व 999000279 को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को 26 दिसंबर को मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय में सुबह साढ़े नौ बजे पहुंचने को कहा है।

केंद्रीय विद्यालयों में 13,404 पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू

नई दिल्ली। केंद्रीय विद्यालयों में हजारों पदों पर निकली वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह शानदार मौका है। केंद्रीय विद्यालय संगठन के अंतर्गत आने वाले देश भर में स्थित विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों में टीचिंग और नॉन-टीचिंग के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू की गई है। केवीएस की भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 26 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। केवीएस द्वारा 2 दिसंबर को जारी दो भर्ती विज्ञापनों के अनुसार कुल 13404 प्राइमरी टीचर , पोस्ट ग्रेजुएट टीचरेे, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर और कई नॉन-टीचिंग के पदों को भरा जाना है।

आज जारी होगा क्लैट परीक्षा का एडमिट कार्ड

एजेंसियां—नई दिल्ली

देश भर में स्थित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए क्लैट परीक्षा का आयोजन 18 दिसंबर, 2022 को किया जाना है। परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड छह दिसंबर को जारी किया जाएगा। इस परीक्षा का आयोजन कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज की ओर से किया जा रहा है। यह एग्जाम ऑफलाइन मोड में होगी। एग्जाम दोपहर दो से शाम चार बजे तक परीक्षा ली जाएगी। इस परीक्षा में कुल 150 सवाल पूछे जाएंगे। हर सवाल एक अंक का होगा। क्लैट एग्जाम में निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी। हर गलत उत्तर पर 0.25 अंक कटेगा, यानी चार गलत जवाब हुए तो सही जवाबों से हासिल किए गए मार्क्स में से एक अंक कट जाएगा। साथ ही क्लैट 2023 क्वेश्चन पेपर पांच हिस्सों में बंटा होगा, जैसे कि इंग्लिश लैंग्वेज, करेंट अफेयर्स जिसमें जनरल नॉलेज के सवाल भी होंगे, लीगल रीजनिंग, लॉजिकल रीजनिंग और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट कंसोर्टियमऑफनलस. एसी.ईन पर जाएं, एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें, क्लैट रजिस्ट्रेशन नंबर/आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें व कार्ड डाउनलोड करें। आगे की जरूरत के लिए एक प्रिंट आउट लेकर रख लें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App